Breaking News featured देश बिज़नेस

एयर एशिया की सस्ती विमानन सेवा, 1299 में होगी उड़ान

air asia एयर एशिया की सस्ती विमानन सेवा, 1299 में होगी उड़ान

नई दिल्ली। विमानवाहक कंपनियां इन दिनों अपने ग्राहकों को रिझाने के प्रयास में लगी हुई हैं। क्योंकि अब त्यौहारों के साथ छुट्टियों का सीजन भी आ गया है। इसकी के चलते ज्यादा ग्राहकों को विमान सेवा के लिए लाने के प्रयास में लगी हुई हैं। विमानवाहक कंपनी एयर एशिया ने अपने यात्रियों के लिए एक बजट ऑफर भी साल के अंत वित्त में पेश किया है। इस ऑफर के तहत अब यात्रियों को 1299 में घरेलू और 2399 में अंतर्राष्ट्रीय उड़ान का लुत्फ उठाने का मौका दिया है। लेकिन इसके साथ ही इस ऑफर को लेकर समय सीमा भी निर्धारित कर दी है।

air asia एयर एशिया की सस्ती विमानन सेवा, 1299 में होगी उड़ान

इस ऑफर का लुत्फ उठाने के लिए इस विमानन सेवा में फ्लाइट की टिकटों की बुकिंग सोमवार 12 बजकर 1 मिनट से शुरू हो जायेगी। बताया गया है कि यह ऑफर 15 अक्टूबर तक अपने ग्राहकों के लिए खुला रहेगा। इस अवधि में बुंकिग कराए गए टिकटों से ग्राहक मात्र 2 अक्टूबर से 31 मार्च तक इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। कंपनी ने इस ऑफर के तहत अपनी घरेलू उड़ानों का किराया मात्र 1299 ही रखा है। इस ऑफर के तहत यात्री बैंगलुरु, रांची, हैदराबाद, पुणे, कोलकाता, कोच्चि और नई दिल्ली समेत कुछ अन्य स्थानों तक की ही सेवाएं ले सकेंगे।

इसके साथ ही विमानन कंपनी एयर एशिया ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान में भी इस ऑफर के तहत अपना किराया कम कर 2399 कर दिया है। इस ऑफर के तहत यात्री अब अपनी विदेशी उड़ान को ले सकेंगे। जिसमें यात्री कुआलालंपुर, बाली, बैंकॉक, कर्बी, फुंकेट, मेलबर्न, सिडनी, सिंगापुर, ऑकलैंड के अलावा एशिया, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मिडिल ईस्ट और अमेरिका समेत 120 देशों में उड़ान भर सकेंगे।

Related posts

विपक्ष के हंगामे के चलते राज्ससभा 2:30 बजे तक स्थगित

shipra saxena

हालात को लेकर गृहमंत्रालय की बैठक, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश

piyush shukla

मनी लाउंड्रिंग मामले में मीसा भारती और शैलेश को ईडी का नोटिस

Rani Naqvi