featured देश

विपक्ष के हंगामे के चलते राज्ससभा 2:30 बजे तक स्थगित

Rajya sabha विपक्ष के हंगामे के चलते राज्ससभा 2:30 बजे तक स्थगित

नई दिल्ली। नोटबंदी पर का आज 17 वां दिन है लोगों के की जेब खाली है एटीएम खाली है लेकिन सियासत भरपूर है। प्रधानमंत्री की मौजूदगी की मांग के चलते आज भी दोनों सदनों में जोरदार हंगामें के आसार है। वहीं शुक्रवार को लोकसभा की तरह राज्यसभा हंगामेदार रही वैसा ही शोर, वैसी ही सियासत मगर नोटबंदी पर सियासी रस्साकसी के बीच कुछ नई तस्वीरें भी देखने कों मिलीं। नई तस्वीरों में पहली बात ये थी कि एक ओर जहां राज्यसभा में पीएम नरेंद्र मोदी मौजूद थे, और दूसरी बात ये थी कि नोटबंदी पर वो बोल रहे थे जो न बोलने के लिए विख्यात हैं, जी हम पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बात कर रहे है।

Rajya sabha

 अपडेटः-

  • विपक्ष के हंगामे के चलते राज्ससभा 2:30 बजे तक स्थगित
  • राकेश सिंह बघेल ने लोकसभा में कूदने की कोशिश
  • लोकसभा मे एक शख्स ने की कूदने की कोशिश
  • हंगामें के चलते राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
  • शरद यादव ने कहा पीएम मोदी ने लगाए गंभीर आरोप
  • मायावती ने कहा दाल में जरुर कुछ काला है?
  • मायावती ने कहा पीएम संसद में आकर क्यों नहीं बोलते?
  • आजाद ने कहा पीएम मोदी सदम में आकर मांगे मांफी
  • आजाद ने कहा विपक्ष पर पीएम का आरोप लगाना गलत
  • गुलाम नबी आजाद ने कहा पीएम ने विपक्ष से किया वादा तोड़ा
  • संसद में नोटबंदी पर आज भी गतिरोध जारी
  • संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा

राज्यसभा में मझें हुए राजनीतिज्ञ के रुप में दिखे मनमोहन:-

मनमोहन सिंह एक मझें हुए राजनीतिज्ञ की तरह बोल रहे थे।सबसे पहले तो उन्होंने नोटबंदी का समर्थन किया मगर अगले ही वाक्य में उन्होंने इसे लागू करने के नियमों पर सवाल उठा दिया।एक तरफ तो उन्होंने पीएम मोदी की नीयत का समर्थन किया, दूसरी तरफ लोगों की परेशानी का मुद्दा उठाकर उसे खारिज भी कर दिया। मनमोहन सिंह समझ से अर्थशास्त्री हैं, लिहाजा नोटबंदी के बाद कि स्थितियों पर वो खूब बोले।

manmohan-singh

एक तरफ समर्थन तो दूसरी तरफ वार:-

मनमोहन सिंह ने कहा लोगों को अपना पैसा निकालने में दिक्कत हो रही है।सरकार रोज नियम बदल रही है, आदमी समझ नहीं पा रहा कि करें क्या करें।साफ लफ्जों में मनमोहन सिंह ने कहा कि नोटबंदी से लोगों को परेशानी हुई, और 60 से 65 लोग काल के गाल में समा गए। मगर इन सबके बीच जो उन्होंने कहा- वो बहुत अहम था पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ सकता है जीडीपी दो फीसदी तक गिर सकती है।

manmohan-singh

नरेश अग्रवाल और डेरेक ने साधा पीएम पर निशाना:-

जब तक पूर्व प्रधानमंत्री बोले, तब तक पीएम उन्हें सुनते रहे। मनमोहन सिंह के बाद समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कि जिनके पास काला धन है,उनमें से कितने हैं, जो लाइन में लगे हैं,कौन नेता लाइन में लगा है, आतंकियों को संरक्षण देने वाला कौन लाइन में लगा है ये निर्णय घातक है।

naresh-agarwal

नरेश अग्रवाल के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी मोदी सरकार पर हमला बोला।ब्रायन ने कहा नोटबंदी से सभी को तकलीफ पहुंची है। इस फैसले के 2 घंटे बाद ही ममता जी ने इसका विरोध किया था। समाज में हर तबके में इसे लेकर गुस्सा है। पूरा विपक्ष एकजुट है। 500 रुपये के पुराने नोट को नए 500 रुपए के नोट के साथ ही चलाना चाहिए था। पीएम ने एक वोटिंग करवाई और कहा कि 92 फीसदी लोग खुश हैं। मैं जानना चाहता हूं कि यह 92 फीसदी लोग है कहां? पीएम इस बहस का जवाब देंगे। हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। आप ममता बनर्जी को इसके लिए जेल में डाल सकते है।

derek-o

इन सब के बीच सभी विपक्षी पार्टियों ने एकजुटता दिखाते हुए नोटबंदी पर 28 नवंबर को देशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया है। 500, हजार के नोट बंद होने के बाद से ही पीएम मोदी विपक्ष के निशाने पर हैं। विपक्ष जनता की आवाज बनने का दावा कर सरकार के खिलाफ संसद से सड़क तक विरोध कर रहा है।

Related posts

18 साल बाद सलमान को मिली बड़ी राहत…ये रही कोर्ट की हलचलें

shipra saxena

महंगाई के खिलाफ Congress का Protest, राहुल का केंद्र सरकार पर हमला, बोले दो उद्योगपतियों के लिए थे तीन कृषि कानून

Rahul

सरताज ने अलापा कश्मीर राग, कहा ब्रिक्स देशों को भटका रहें हैं पीएम मोदी

shipra saxena