Breaking News वायरल

देखें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्लैमरस परपोती की ये खास तस्वीरें

Medha Gandhi देखें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्लैमरस परपोती की ये खास तस्वीरें

नई दिल्ली। आज देश आजादी के महानायक महात्मा गांधी की 148 वीं जयंती पर नमन कर रहा है। लाखों लोग उनको अपना आदर्श मानकर चलते हैं। लोग महात्मा गांधी के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।

Medha Gandhi देखें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्लैमरस परपोती की ये खास तस्वीरें

लेकिन महात्मा गांधी के पीछे आज उनका कुटुंब करीब 154 लोगों का है जो कि भारत समेत दुनियां के 6 देशों में रहता है। उनके कई सारे परपोते और परपोतियां भी हैं। लेकिन इस सब में सबसे ज्यादा अपनी ग्लैमरस लाइफ स्टाइल के लिए चर्चा में केवल एक ही परपोती रहती है।

Medha Gandhi 4 देखें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्लैमरस परपोती की ये खास तस्वीरें

ये उनके बड़े बेटे हीरालाल के बेटे कांतिलाल की बेटी हैं। 12 मार्च 1930 को जब महात्मा गांधी ने साबरमती के आश्रम से दांडी के लिए प्रस्थान किया था तो हीरालाल की उम्र महज 20 साल थी। आजादी के बाद हीरालाल का परिवार भारत से बाहर अमेरिका में बस गया। उनकी बेटी मेधा गांधी अपनी ग्लैमरस लाइफ स्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं। मेधा की अमेरिका में पहचान बतौर कॉमेडी राइटर, पैरोडी प्रोड्यूसर और वॉइस टैलेंट के तौर पर है।

Medha Gandhi 3 देखें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्लैमरस परपोती की ये खास तस्वीरें

मेधा अमेरिका के ओहियो में Dave And Show में बतौर प्रोड्यूसर थीं इसके साथ ही अब वह फिलहाल Matty In The Morning Show को प्रोड्यूस कर रही हैं। मेधा अक्सर अपनी ग्लैमरस लाइफ स्टाइल के लिए यहां पर चर्चा में रहती हैं। अमेरिका के रंग में रंगी मेधा आज भी अपने दादा जी के आदर्शों पर चलती हैं। मेधा को सोशल इवेंट्स में जाना खूब भाता है।

Medha Gandhi 2 देखें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की ग्लैमरस परपोती की ये खास तस्वीरें

Related posts

आयकर की नई दरें लागू करने की सिफारिस, अब इस तरह हो जाएगा इनकम टैक्स स्लैब

Trinath Mishra

दिल्ली में कश्मीरियों के साथ बदसलूकी, अब्दुल्ला ने गृहमंत्री जांच की मांग की

lucknow bureua

इस साल ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ चुने गए अमेरिका के राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति, जानें कब हुई इस सम्मान की शुरूआत

Aman Sharma