December 2, 2023 12:50 am
Breaking News featured देश

दिल्ली में कश्मीरियों के साथ बदसलूकी, अब्दुल्ला ने गृहमंत्री जांच की मांग की

omarabdullah 647 071117063643 दिल्ली में कश्मीरियों के साथ बदसलूकी, अब्दुल्ला ने गृहमंत्री जांच की मांग की

नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से अनुरोध किया है कि वे दिल्ली में महिलाओं सहित कश्मीरियों के एक समूह की कथित पिटाई की घटना पर संज्ञान ले और ये सुनिष्चित करे कि इस मामले की नियोजित जांच हो रही है या नहीं। दक्षिण पूर्व दिल्ली की सनलाइट कॉलोनी में गुरुवार की रात 30 से 40 लोगों के समूह ने चार महिलाओं सहित पांच कश्मीरियों को घेरकर उनकी कथित तौर पर पिटाई की थी। omarabdullah 647 071117063643 दिल्ली में कश्मीरियों के साथ बदसलूकी, अब्दुल्ला ने गृहमंत्री जांच की मांग की

पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर गृह मंत्रालय और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखा कि आप कृप्या इसकी फौरन जांच करवाएं और दोषियों को सजा दिलवाएं। उमर ने कहा कि कश्मीरियों पर अलग-थलग होने का आरोप लग जाता है। उन्होंने सवाल किया कि घाटी के बाहर जब इस तरह से कश्मीरियों के साथ किया जाएगा तो भला उनसे और कोई क्या उम्मीद कर सकता है।

Related posts

स्वाति की जीत के बाद दयाशंकर BJP में दोबारा हुए शामिल

shipra saxena

सचिन पायलट की राहुल-प्रियंका से मुलाकात, घर वापसी की उम्मीद।

Mamta Gautam

शरद पूर्णिमा पर होंगे बांकेबिहारी जी के दर्शन, जानें इस दिन होता है किन दो चीजों का महत्व

Trinath Mishra