featured देश

जीत के बाद बोले अहमद पटेल, ‘सत्यमेव जयते’

ahmad patel, rajya sabha election, win election, satyamev jayate

गुजरात में राज्यसभा चुनाव के दौरान मंगलवार को बीजेपी और कांग्रेस में काफी कहासुनी देखी गई। लेकिन परिणाम आने के बाद कांग्रेस पार्टी के काफी दिनों के बाद जीत के दर्शन किए। कांग्रेस की तरफ से मैदान में अहमद पटेल की जीत हुई। जबकि बीजेपी के तरफ से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बाजी मारी। बीजेपी के नुमाइंदों को 46-46 वोटों से जीत मिली तो दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल को 44 वोट मिले। राज्यसभा चुनाव का परिणाम देर रात 2 बजे आया।

ahmad patel, rajya sabha election, win election, satyamev jayate
ahmad patel

लंबे वक्त से बाद मिली कांग्रेस को जीत के बाद कई लोगों के चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा रही थी। ऐसे में अहमद पटेल की जीत ने एक बार फिर से कांग्रेस को एक नया रास्ता दिखाया। अपनी जीत के बाद उन्होंने ट्वीट भी किया और कहा-सत्यमेव जयते।


अहमद पटेल ने अगला ट्वीट कर कहा कि यह सिर्फ मेरी जीत नहीं है, इस जीत के कारण सत्ता, पैसे तथा स्टेट मशीनरी का दुरुपयोग करने वाले लोगों की हार है। ट्वीट कर उन्होंने लिखा है कि ‘मैं एक विधायकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने धमकी मिलने और बीजेपी का दबाव होने के कारण भी वोट डाले, उन्होंने समावेशी भारत के लिए मतदान किया है’


वही बीजेपी पर निशाना साधते हुए पटेल ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘बीजेपी का व्यक्तिगत प्रतिरोध और राजनैतिक आतंकवाद का पर्दाफाश हुआ है और गुजरात के लोग विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इसका सही जवाब देंगे’


राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल की जीत पार्टी में फिर से एक बार आशा की किरण लेकर आई है। चुनाव के वक्त बीजेपी ने कांग्रेस को हराने के लिए बेहद ही आक्रामक रुख अपना लिया था। इस बीच दोनों ही पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला कायम था। वही गुजरात के कद्दावर नेता कहे जाने वाले शंकर सिंह वाघेला ने राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से अपने हाथों को वापस खींच लिया था। वाघेला का पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए एक बड़ा खतरा साबित होने वाला था क्योंकि कहा जाता है कि कांग्रेस के पास वाघेला से बड़ा चेहरा गुजरात में नहीं है। लेकिन वाघेला के जाने से पार्टी में पड़ी फूट अहमद पटेल के कारण अब भरती हुई दिखाई दे रही है।

Related posts

राजस्थान फोन टैपिंग मामले में कूदी बीजेपी, कहा सीबीआई जांच होनी चाहिए

Rani Naqvi

आंदोलन के सात महीने पूरे होने पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिले किसान

Shailendra Singh

सपा नेता आजम खान ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न दिए जाने पर उठाए सवाल

Rani Naqvi