featured देश

क्या कांग्रेस के लिए ‘संजीवनी’ साबित होगी अहमद पटेल की जीत ?

rajya sabha chunav, gujarat, ahmed patel, smriti irani, election

मंगलवार को गुजरात में तीन राज्यसभा सीटों के लिए मतदान में जहां बीजेपी ने दो सीटों पर अपने पैर जमाए तो कांग्रेस से अहमद पटेल ने एक सीट पर अपना दम दिखाया है। कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल की जीत पार्टी के लिए काफी अहम मानी जा रही है। क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा था कि कांग्रेस यहां पर भी बीजेपी के हाथों हार जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद जब राज्यसभा की तीन सीटों के परिणाम सामने आए तो कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल देखा जा रहा था।

rajya sabha chunav, gujarat, ahmed patel, smriti irani, election
rajya sabha election

बीजेपी की तरफ से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राज्यसभा की सीट में जीत दर्ज की। अमित शाह और स्मृति ईरानी को 46-46 वोट मिले तो दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल को 44 वोट मिले। गुजरात में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी अपना दम लगा रही है। वही मंगलवार को 176 सदस्सीय विधानसभा में 2 कांग्रेसी विधायकों के वोट रद्द कर दिए गए। जिसके बाद जीत का आंकड़ा 43.51 तक चला गया।

राज्यसभा चुनाव में अहमद पटेल की जीत पार्टी में फिर से एक बार आशा की किरण लेकर आई है। चुनाव के वक्त बीजेपी ने कांग्रेस को हराने के लिए बेहद ही आक्रामक रुख अपना लिया था। इस बीच दोनों ही पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला कायम था। वही गुजरात के कद्दावर नेता कहे जाने वाले शंकर सिंह वाघेला ने राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से अपने हाथों को वापस खींच लिया था। वाघेला का पार्टी छोड़ना कांग्रेस के लिए एक बड़ा खतरा साबित होने वाला था क्योंकि कहा जाता है कि कांग्रेस के पास वाघेला से बड़ा चेहरा गुजरात में नहीं है। लेकिन वाघेला के जाने से पार्टी में पड़ी फूट अहमद पटेल के कारण अब भरती हुई दिखाई दे रही है।

Related posts

एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी का लक्ष्य जानकार आप हैरान रह जाएंगे..

Mamta Gautam

राजस्थान: पंजाब के बाद क्या राजस्थान में होगा नेतृत्व परिवर्तन, सिद्धू की तरह पायलट भी कर पाएंगे ‘खेला’?

Saurabh

UP: इस दिन से 217 शहरों में मिलेगी फ्री वाईफाई सुविधा, मुख्‍यमंत्री का अहम निर्देश   

Shailendra Singh