featured देश

बतौर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के पूरे हुए 3 साल, पीएम मोदी ने दी बधाई

amit shah, completes three of bjp president, pm modi

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अध्यक्ष पद पर रहते हुए बुधवार को 3 साल पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी का दाहिना हाथ कहे जाने वाले अमित शाह के बारे में कहा जाता है कि वह बीजेपी में चाणक्य का किरदार अदा कर रहे हैं। उन्हें बुधवार को बतौर बीजेपी अध्यक्ष तीन साल पूरे हो गए हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस मौके पर उनके काम की सहारना की है। पीएम मोदी ने इस अवसर पर अमित शाह को शुभकामनाएं भी दी है। पीएम मोदी ने अमित शाह के काम की तारीफ की है और उन्हें बधाई दी है।

amit shah, completes three of bjp president, pm modi
amit shah

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अमित शाह की रणनीति के कारण ही बीजेपी ने अपना परचम लहराया है। अमित शाह विपक्षी दलों के सिर पर खतरे की तरह मंडराते हैं। सोशल मीडिया पर भी अमित शाह की खूब तारीफ की जाती है। अमित शाह का राजनीतिक गुणा-भाग इतनी तेज बताया जाता है कि वह पहले ही स्थिति को भाप लेते हैं और तत्काल अपनी रणनीति बना लेते हैं। यही कारण है कि अब बीजेपी का देश में डंका बोल रहा है और विपक्षी दलों के नेता भी अब तो बीजेपी का दामन थामने लग रहे हैं। जहां पर भी अमित शाह जाते हैं उनके चाहने वालों का वहां पर तांता लगने शुरू हो जाता है। अमित शाह को एकमात्र देखने तथा उन्हें सुनने के लिए लोगों की कतार को साफ तौर पर देखा जाता है।


कहा जाता है कि साल 2014 में किसी ने सोचा भी नहीं था कि पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी को इतने ऊंचे शिखर पर ला खड़ा करेंगे कि आज विपक्षी पार्टियों के नेता भी बीजेपी से जुड़ रहे हैं। अमित शाह की रणनीति के तहत ही देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सत्ता में इतनी प्रचंड जगह मिली। कहा जाता है कि अमित शाह की रणनीति के कारण ही बीजेपी आगे बढ़ पाई है। तभी आज देश के 13 राज्यों में बीजेपी ने अपने पैर जमाए हुए हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कारण ही बीजेपी ने देश के पांच राज्यों में गठबंधन की सरकार बना रखी है। 52 साल के अमित शाह अब पार्टी में अपने चौथे साल बतौर अध्यक्ष के तौर पर जाने वाले हैं। अब तो अमित शाह राज्यसभा सांसद भी बन चुके हैं। राज्यसभा सांसद के रूप में वह विपक्षियों को घेरने में भी सक्षम बताए जाते हैं।

Related posts

Wrestlers Protest: नाबालिग महिला पहलवान ने बृजभूषण पर लगाए आरोप लिए वापस, पुलिस ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान

Rahul

वटाली से पूछताछ कर रही है NIA, छापेमारी जारी

Pradeep sharma

अमरावती में खेल शहर भारत के पहले ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए तैयार किया जा रहा है

Rani Naqvi