Breaking News दुनिया

यूपीएससी और मंगोलिया के सिविल सर्विस कॉउंसिल के बीच समझौता

mangoliya upsc यूपीएससी और मंगोलिया के सिविल सर्विस कॉउंसिल के बीच समझौता
  • संवाददाता, भारत खबर

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और सिविल सर्विस कॉउंसिल, मंगोलिया ने आज नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य दोनों देशों के आयोगों के बीच सहयोग बढ़ाना है।
विदेश मंत्रालय और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में संघ लोक सेवा आयोग के चेयरमैन अरविंद सक्सेना और सिविल सेवा कॉउंसिल, मंगोलिया के चेयरमैन बी. बर्तारज़ोरिग ने समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए।
समझौते का उद्देश्य द्विपक्षीय आदान-प्रदान के जरिए सर्वोत्तम अभ्यासों को साझा करना तथा प्रोत्साहन देना है। सहयोग के क्षेत्रों में शामिल हैं- परीक्षा प्रक्रिया में सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग, लोक सेवा सुधार के लिए आधुनिक दृष्टिकोण, विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए विशेषज्ञों का आदान-प्रदान, परस्पर हित के मामलों पर सेमिनार व कार्यशाला का आयोजन। समझौते में ऐसे प्रावधान भी हैं जिसके तहत दोनों आयोग सहयोग के नये क्षेत्रों को शामिल कर सकते हैं।

Related posts

जम्मू गोलाबारी में बीएसएफ जवान शहीद, 7 घायल

Rahul srivastava

तुम्हारी सुलु के प्रमोशन के दौरान पीएम मोदी के टेंट में रुकी विद्या

Breaking News

व्‍यापार मंडल की मांग, टाले जाएं पंचायत चुनाव, लगाया जाए लॉकडाऊन

sushil kumar