Breaking News featured देश

जम्मू गोलाबारी में बीएसएफ जवान शहीद, 7 घायल

jammu जम्मू गोलाबारी में बीएसएफ जवान शहीद, 7 घायल

जम्मू| जम्मू जिले के आर.एस.पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर गुरुवार को भारतीय और पाकिस्तानी फौजों के बीच भारी गोलाबारी में सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के एक जवान शहीद हो गए, जबकि सात लोग घायल हो गए। बीएसएफ के प्रवक्ता शुभेंदू भारद्वाज ने आईएएनएस को बताया कि आर.एस.पुरा सेक्टर के अब्दुल्लियां में गोलाबारी के दौरान हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। कुमार (45) 1991 में बीएसएफ से जुड़े थे। उनके घर में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा हैं।

jammu

पुलिस का कहना है कि इन हमलों में आर.एस.पुरा सेक्टर के गोपारबस्ती गांव के दो परिवारों के सात लोग घायल हुए हैं, जिनमें पांच महिलाएं हैं। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।पाकिस्तानी रेंजर्स ने अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सांबा जिले में बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाया। पुलिस के मुताबिक, “पाकिस्तान रेंजर्स ने सांबा जिले के एस.एम.पुर, नांगा और चांबयाल गांवों में बीएसएफ चौकियों को निशाना बनाया।”

पुलिस का कहना है, “जम्मू जिले में आर.एस.पुरा और अखनूर और सांबा जिले के प्रभावित क्षेत्रों से लोगों ने सुरक्षित स्थानों की ओर जाना शुरू कर दिया है।सांबा और आर.एस.पुरा सेक्टर में रुक-रुककर गोलाबारी और गोलीबारी होती रही।

Related posts

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र में 81 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Rani Naqvi

पीएम मोदी डिग्री मामला : केजरीवाल की मुराद पूरी, डिग्री की होगी जांच

shipra saxena

…तो क्या मुस्लिमों की आस्था का विषय है तीन तलाक?

kumari ashu