Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

मेादी की सलाह: महात्मा गांधी के जन्मदिन पर सांसद करेंगे पदयात्रा

narendra modi ayodhya मेादी की सलाह: महात्मा गांधी के जन्मदिन पर सांसद करेंगे पदयात्रा

नई दिल्ली। सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सभी सांसद महात्मा गांधी के जन्मदिन दो अक्टूबर पर पदयात्रा करेंगे। यात्रा 31 अक्टूबर तक चलेगी। मोदी ने कहा कि यह यात्रा कुल 150 किलोमीटर की होगी जिसमें भाजपा के विधायक, नेता और कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। यात्रा के दौरान सभी बूथों पर जाकर लोगों से मिला जाएगा।

इसमें महात्मा गांधी की शिक्षा और विचारों का प्रचार प्रसार किया जाएगा साथ ही बूथ पर वृक्षारोपण भी होगा। बीजेपी संसदीय दल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की गई. इसकी जानकारी संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक में पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा सदस्यों से भी भाजपा संगठन की ओर से आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रमों में हिस्सा लेने को कहा।

उन्होंने कहा, ‘राज्यसभा सांसदों को भी संसदीय क्षेत्र अलॉट किया जाएगा। हर संसदीय क्षेत्र में 15-20 टीमें बनाई जाएंगी. हर दिन सांसद 15 किमी. की पदयात्रा करेंगे. इस पदयात्रा के दौरान सभी सांसद गांधी जी और स्वतंत्रता संग्राम पर कार्यक्रम करेंगे और पौधरोपण भी करेंगे।

Related posts

रायबरेलीः पत्नी ने बहनोई के साथ मिलकर करवाई थी पति की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

Shailendra Singh

देवबंद में अखिलेश-मायावती-रालोद की रैली में दिखे भीम आर्मी के कार्यकर्ता

bharatkhabar

Hijab Case: कर्नाटक हाई कोर्ट ने हिजाब मामले पर दायर याचिका की खारिज, सुनाया ये फैसला

Rahul