Breaking News उत्तराखंड देश

दुर्घटनाग्रस्त हुई कोटद्वार जा रही बस, तीन की मौत 21 हुए घायल

rampur bus accident, driver, real story, police, veerbhadera singh

देहरादून। कोटद्वार जा रही एक बस के खाईं में गिर जाने से तीन लोगों की मोत हो गई वहीं 21 लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसा पौड़ी के सतपुली पोखड़ा मोटर मार्ग कबरा गांव के पास का है, बताया जा रहा है कि हादसे में चालक और एक किशोरी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

थाना सतपुली प्रभारी के अनुसार बैजरों से कोटद्वार जा रही जीएमओ की एक बस रीठाखाल के निकट अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। चालक विनोद बहुगुणा निवासी कोटद्वार, निहारिका पुत्री प्रमेंद्र राय (14) सिम्बलचौड कोटद्वार और आज्ञात की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि ज्योति राय (43) पत्नी प्रमेंद्र राय कोटद्वार, ओमप्रकाश (26) पोखड़ा,आशीष (23) कुलासू रीठाखाल साबरा देवी (65) ईडा तल्ला ऐकेश्वर, हेमपाल सिंह, उमरा देवी, आशा देवी, आरती (10), पंचम सिंह (29) नौनसैंण, कुलदीप गुसांई (50) कांडई, सरवर (18) बिहार, रिहान (28) बिहार, रामेश्वर (22) थलीसैंण, साबर सिंह (34) संगलाकोटी, परिचालक मुकेश लखेड़ा (34) दुगड्डा, दिलबर सिंह (59) बीरोंखाल, भगत सिंह (57) बीरोंखाल, अन्नू (27) देहरादून, नाजिर (20) बिहार, सतीश सिंह घायल हो गए।

घायलों को राजकीय चिकित्सालय सतपुली और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से ओमप्रकाश, आशीष, सबरा देवी, हेमपाल सिंह, उमरा देवी, आशा देवी और आरती को कोटद्वार रेफर कर दिया गया।

Related posts

BJP इस चेहरे पर लड़ेगी चुनाव! बीएल संतोष का दौरा अहम

sushil kumar

TWITTER ने भारत सरकार को किया नाराज, हो सकती है बड़ी कार्रवाई , जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh

यूजीसी ने जंकफूड को लेकर विश्वविद्यालयों को जारी किया नोटिस

Rahul srivastava