Breaking News उत्तराखंड

स्नातक के किसी एकल विषय की तीन वर्षों की परीक्षा एक ही वर्ष में देने की सुविधा समाप्त

ignou university स्नातक के किसी एकल विषय की तीन वर्षों की परीक्षा एक ही वर्ष में देने की सुविधा समाप्त

हल्द्वानी। बदलाओं के बीच नई खबर आई है कि अब कोई भी व्यक्ति किसी कक्षा को पास किए बगैर बीए नहीं कर सकेगा। नए सत्र से बीपीपी कोर्स बंद करने के साथ ही स्नातक के किसी एकल विषय की तीन वर्षों की परीक्षा एक ही वर्ष में देने की सुविधा भी समाप्त कर दी गई है।

इस वक्त इग्नू में नए सत्र 2019-20 के लिए प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इस वर्ष विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीपीपी कोर्स में दाखिले बंद कर दिए हैं। इग्नू की ओर से नए सत्र में दाखिले दिए जाने के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

सूत्रों की मानें तो यूजीसी ने बीपीपी पर आपत्ति जताई थी, जिसके बाद इग्नू प्रशासन ने इस कोर्स में इस वर्ष दाखिला न देने निर्णय लिया है। इसी तरह स्नातक के किसी एकल विषय को तीन वर्ष के स्थान पर एक वर्ष में एक ही बार परीक्षा देकर उत्तीर्ण करने की सुविधा भी समाप्त कर दी गई है। अब एकल विषय को भी तीन वर्ष में ही किया जा सकेगा।

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में पोर्टल का शुभारम्भ किया

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य के स्थान्तरण पर बवाल, विपक्ष ने बीजेपी को घेरा

pratiyush chaubey

नहीं रहें बॉलीवुड के First Khan, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Shailendra Singh