Breaking News featured राज्य

प्रशासन की निगरानी में अता होगी जुमे की नमाज, सिर्फ इन जगहों पर है इजाजत

namaz 1 प्रशासन की निगरानी में अता होगी जुमे की नमाज, सिर्फ इन जगहों पर है इजाजत

दिल्ली से सटे गुरूग्राम में जुमे की नमाज अता करने को लेकर उपजे विवाद पर प्रशासन और मुस्लिम समाज के बीच सहमति बन गई है। बृहस्पतिवार को प्रशासन और मुस्लिम समाज ने 4 घंटे की मीटिंग के बाद 37 जगहों पर पुलिस की निगरानी में नमाज अता करने पर सहमति बनी है। हालांकि मुस्लिम समाज प्रशासन के इस फैसले से खुश नहीं है।

 

namaz 1 प्रशासन की निगरानी में अता होगी जुमे की नमाज, सिर्फ इन जगहों पर है इजाजत
File Photo

 

जुमे की नमाज अता करने के लिए प्रशासन की तरफ से 37 जगहों को चिन्हित किया गया है जिनमें से 13 जगह सार्वजनिक होंगी और 24 जगह ऐसी होंगी जो कि ईदगाह है या फिर वक्फ बोर्ड की जमीन है लेकिन इस बात को लेकर मुस्लिम समाज नाखुश है। मुस्लिम समाज ने नमाज अता करने के लिए 125 जगहों की लिस्ट प्रशासन को सौंपी थी जिनमें से केवल 37 जगहों पर ही नमाज अता करने के लिए सहमति बनी है। जिनमें से 13 जगह सार्वजनिक होंगे जैसे हुडा विभाग की जमीन, ए पाक या ग्रीन बेल्ट जबकि 24 ऐसी जगह होंगी जो कि ईदगाह है या फिर वक्फ बोर्ड की जमीन है लेकिन इस बात को लेकर मुस्लिम समाज नाखुश है। मुस्लिम नेता शहजाद खान के मुताबिक यह वही 13 जगह हैं जिन पर नमाज अदा करने के लिए सहमति बनाई गई है जिनमें गुरुग्राम में

मौलसरी एवेन्यू रैपिड मेट्रो स्टेशन,
मार्बल मार्किट सिकंदरपुर,
हुडा पार्किंग सेक्टर-29,
विजी पार्किंग सेक्टर-29,
पार्किंग अपोज़िट इफको टावर सेक्टर-29,
मोनार्क टावर प्लाट नम्बर 4 सेक्टर 44,
सेक्टर 47 अपोज़िट विजिलेंस आफिस,
हुडा पार्किंग सेक्टर-56,
समृद्धि वाटिका गोल्फ कोर्स रोड सेक्टर- 55,
बंगाली बोस सेक्टर-49,
ईदगाह,
अंजुमन मस्जिद रॉकलैंड अस्पताल मानेसर,
हमदर्द मानेसर,
बास गांव मानेसर के पास,
HSIDC की पार्किंग की पार्किंग,
हनुमान चौक से शंकर चौक पर आने जाने वाली ग्रीन बेल्ट पर,
एसेम्बली पार्क में ,
शनि मंदिर के आगे वाले बेस्ट पार्क सेक्टर-18,
SRL कंपनी के सामने प्लाट नम्बर 63 सेक्टर -18 जैसे स्थानों पर नमाज़ पढ़ने के लिए गुरुग्राम पुलिस ने मुस्लिम समाज के साथ बैठकर सहमति बना ली है । हालांकि इस बाबत जब गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया ।

 

नमाज मस्जिद या ईदगाह में पढ़ें, पब्लिक प्लेस पर नहीं- सीएम मनोहर लाल खट्टर

 

गौरतलब है कि इनमें गुरुग्राम के सेक्टर 53 का वो खाली प्लॉट भी शामिल है, जहां पिछले महीने लोगों को नमाज पढ़ने को लेकर विवाद बढ़ गया था। इन संगठनों के लोगों द्वारा सिकंदरपुर, इफ्को चौक, अतुल कटारिया चौक, एमजी रोड और साइबर पार्क के नजदीक स्थित एक प्लॉट के पास भी विरोध जताया गया।

 

बता दें कि मुसलमानों में जुमे की नमाज का विशेष महत्व है। इस्लाम धर्म को मानने वाले पांच टाइम की नमाज करते हैं लेकिन जो लोग रोज नमाज नहीं पढ़ पाते वह शुक्रवार के दिन मस्जिद जाकर अल्लाह की इबादत करते हैं, इसलिए इस दिन लोग ज़ौहर की नमाज यानि कि दोपहर की नमाज मस्जिद में पढ़ना जरूरी होता है, जिस कारण भारी भीड़ की वजह से मस्जिद के बाहर सड़क पर ही लोग नमाज अदा करते हैं। हिंदू संगठनों ने इसी बात को लेकर आपत्ति जताई है।

Related posts

शोपियां आतंकी हमलाः घायल मेजर अमरदीप सिंह शहीद

Rahul srivastava

भीम आर्मी चीफ को पुलिस हैदराबाद में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन से पहले दिल्ली भेज रही है

Rani Naqvi

कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो मानना होगा कमेटी का ये अहम सुझाव

Aditya Mishra