Breaking News यूपी

कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो मानना होगा कमेटी का ये अहम सुझाव

कोरोना की तीसरी लहर से बचना है तो मानना होगा कमेटी का ये अहम सुझाव

लखनऊ: कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना डॉक्टर पहले ही जता चुके हैं, अब यूपी की राज्य स्तरीय परामर्शदाता कमेटी ने इससे जुड़ा सुझाव दिया है। महामारी के असर से पूरा देश धीरे-धीरे उबर रहा है। अगर अभी भी उचित कदम और सुरक्षा को प्राथमिकता न दी गई तो आने वाला समय और परेशानी वाला हो सकता है।

सावधानी ही समाधान

मास्क, दो गज की दूरी और सैनिटाइजेशन ही बचने का एकमात्र तरीका है। महामारी से बचने के लिए समाधान में सबसे ऊपर सावधानी ही आती है। राज्य स्तरीय परामर्शदाता कमेटी ने इससे जुड़े सुझाव में भी यही बात कही है। लोग लॉकडाउन खुलते ही दोबारा घर से बिना मास्क ही निकल रहे हैं। भारी भीड़ पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है, यह अच्छा संकेत नहीं है। हमें अभी सावधानी रखनी होगी।

कोविड अस्पताल में होता रहेगा इलाज

दूसरी लहर में कमी आने के बाद डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को लेकर कई बातें सामने आ रही थी। कमेटी ने सुझाव देते हुए कहा कि इन अस्पतालों को आगे भी खुला रखा जाएगा। भविष्य में खतरे की आशंका को देखते हुए जल्दबाजी नहीं की जा सकती।

दूसरी तरफ वैक्सीनेशन को गति देने के लिए यूपी सरकार सोमवार से गांव गांव विशेष अभियान चलाने जा रही है। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सभी ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए कई गतिविधियों का सहारा लिया जा रहा है, जिसमें जागरुकता को ही प्राथमिकता दी जा रही है। बीते 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में 4,41,497 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई।

Related posts

कारगिल विजय दिवस: भविष्य की आशंकाओं पर चिंतित हैं सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत

bharatkhabar

UPPCS-J टॉप कर बागेश्वर की इंदिरा बनीं जज, घर में खुशी का माहौल

bharatkhabar

स्वरा भास्कर ने कंगना रनौत पर कसा तंज, कहा-टाॅप पर पहुंचा तुम्हारा सेंस ऑफ ह्यूमर

Aman Sharma