featured दुनिया पंजाब राज्य

‘आप’ की बढी मुश्किले , बठिंडा के सर्किल प्रभारी बलजिंदर सिंह ने की खुदकुशी

18 22 ‘आप’ की बढी मुश्किले , बठिंडा के सर्किल प्रभारी बलजिंदर सिंह ने की खुदकुशी

चण्डीगढ़: ‘आप’ बठिंडा के सर्किल प्रभारी बलजिंदर सिंह ने बीते सोमवार शाम सोलन के एक होटल में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है। खुदकुशी से पहले बलजिंदर ने दीपक बंसल से बातचीत की थी। वहीं इस मामले में दीपक बंसल का कहना है कि उनकी बलजिंदर से कोई बातचीत नहीं हुई है। बलजिंदर सिंह के दादा धर्म सिंह का कहना है कि बीते सोमवार सुबह बलजिंदर यह बोल कर घर से चला गया कि वो हिमाचल जा रहा है जिसके बाद शाम को पुलिस ने बलजिंदर के परिजनों को उसके खुदकुशी करने की जानकारी दी।

18 22 ‘आप’ की बढी मुश्किले , बठिंडा के सर्किल प्रभारी बलजिंदर सिंह ने की खुदकुशी

दीपक बंसल का नाम आया सामने

बता दें कि बलजिंदर के दादा धर्म सिंह ने बताया कि बीते सोमवार को जब वो घर से जा रहा था तब उसने अपने मोबाइल से पुराना सिम निकाल कर रख दिया था और उसने रास्ते में एक नया सिम ले लिया था। इसी से उसने सोलन जाकर अपने मोबाइल फोन से आप नेता दीपक बंसल को फोन किया था। वहीं दीपक बंसल का कहना है कि चार दिन पहले पार्टी की तरफ से बठिंडा में जोन अध्यक्ष की नियुक्ति के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उनकी मुलाकात बलजिंदर के साथ हुई थी।

खुदकुशी से पहले पी थी शराब

वहीं मृतक बलजिंदर के दादा धर्म सिंह का कहना है कि जब वह पुलिस की सूचना पाकर सोलन के होटल में पहुंचे तो वहां पर पता चला कि उसने खुदकुशी करने से पहले शराब पी थी और साथ में मीट खाया था। होटल स्टाफ ने बलजिंदर से रात के समय खाने के बारे में भी पूछा था लेकिन उसने कहा था कि वह खुद उन्हें खाने के बारे में बोल देगा।

Related posts

लालजी देसाई का बीजेपी-आरएसएस पर तंज कहा, अपने घर में तो हर कोई शेर होता है

mahesh yadav

अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा ने जनसंख्या बढ़ाने पर पुरस्कार देने की घोषणा

Rani Naqvi

कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा को हुआ कोरोना, ट्विट कर दी जानकारी

Rani Naqvi