featured देश

नक्सली हमले में शहीद हुए जवान लोकेन्द्र सिंह 6 माह के बेटे ने दी मुखाग्नि

नक्सली हमले में शहीद हुए जवान लोकेन्द्र सिंह 6 माह के बेटे ने दी मुखाग्नि

नई दिल्ली: छत्तीसगढ के कांकेर में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवान लोकेन्द्र सिंह को बीते दिनों नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। सीकर के नाथूसर के लाडले शहीद लोकेन्‍द्र सिंह शेखावत का राजकीय सम्‍मान के साथ आज अंतिम संस्‍कार किया गया है। सरकार की ओर से चिकित्‍सा राज्‍यमंत्री बंशीधर बाजिया शहीद लोकेन्‍द्र सिंह शेखावत को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा बीएसएफ और पुलिस टुकड़ी ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया है।

99 नक्सली हमले में शहीद हुए जवान लोकेन्द्र सिंह 6 माह के बेटे ने दी मुखाग्नि

छत्तीसगढ़ की इस बिटिया ने कैंसर जैसी घातक बीमारी के लिए खोज दवा

शहीद के पैतृक गांव नाथूसर में लोगों ने पुष्‍प चढा कर शहीद लोकेन्‍द्र के अंतिम दर्शन किए हैं। शहीद लोकेन्द्र सिंह के छह महीने के बेटे दक्षप्रताप सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी तो हर किसी की आंखें नम हो गई। अंतिम संस्‍कार के दौरान मौजूद हजारों लोगों ने शहीद लोकेन्‍द्र सिंह अमर रहे के नारें लगाए। यह नारों की आवाज आकाश को गुंजायमान कर दिया। इससे पहले बीएसएफ के सब इंस्‍पेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह देवड़ा के नेतत्‍व में बीएसएफ की टुकड़ी के साथ शहीद का पार्थिव शव गांव पहुंचा गया। बता दें लोकेन्‍द्र 2012 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे।

आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए एक बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। जिस दौरान इस घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए।

 

ऋतु राज

Related posts

दिल्ली में मुलायम-शिवपाल-अमर की बैठक हुई शुरू

kumari ashu

अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स के बीच बिताया दिन

Rahul

UPTET Result 2021: आज घोषित होगा ‘UP TET- 2021’ का रिजल्ट, यहां करें चेक नतीजे

Rahul