Breaking News featured

दिल्ली में मुलायम-शिवपाल-अमर की बैठक हुई शुरू

ब्रेकिंग सपा 3 दिल्ली में मुलायम-शिवपाल-अमर की बैठक हुई शुरू

नई दिल्ली।  यूपी की समाजवादी पार्टी में छिड़ी सियासत की जंग अब दिल्ली पहुंच चुकी है। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव दिल्ली में अपने आवास पर सपा नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। मुलायम के साथ इस बैठक में अमर सिंह, शिवपाल यादव और जया प्रदा मौजूद हैं।

सपा नेताओं से मुलाकात करने के बाद मुलायम सिंह यादव चुनाव आयोग के अधिकारियों से पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल के बारे में बातचीत करेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में मुलायम सिंह चुनाव आयोग से अखिलेश यादव की शिकायत कर सकते हैं।

ब्रेकिंग सपा 3 दिल्ली में मुलायम-शिवपाल-अमर की बैठक हुई शुरू

पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि साइकिल हमारा चुनाव चिन्ह है। सपा का चुनाव चिन्ह ही मेरा हस्ताक्षर है और मैंने चुनाव आयोग को पहले ही लिख कर दे दिया है। उन्होंने कहा कि हमने बड़ी मेहनत से पार्टी खड़ी की है और कोई हमारे ऊपर आरोप नहीं लगा सकता।

इससे पहले मुलायम दिल्ली पहुंचे। उन्होंने चार बजे निर्वाचन आयोग से मिलने का वक्त मांगा है। उनके साथ शिवपाल यादव भी रहेंगे। मुलायम खेमा इस बात को निर्वाचन आयोग के सामने साबित करने की कोशिश करेगा कि समाजवादी पार्टी अभी भी उनकी ही है और जिस अधिवेशन में अखिलेश को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया, वह पूरी तरह से असंवैधानिक था।

शिवपाल ने सोमवार को कहा,’ मुलायम सिंह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और आगे भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि मैं मरते दम तक नेताजी के साथ रहूंगा।’ वहीं लंदन से दिल्ली पहुंचे अमर सिंह ने कहा कि मैंने राज्यसभा का टिकट नहीं मांगा था। मुलायम सिंह ने कहा था कि वह हमारे दल में नहीं दिल में है। मैं मुलायम सिंह के साथ हूं। मैं मुलायम के लिए नायक बना अब खलनायक बनने के लिए भी तैयार हूं। इसके पलटवार में पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने बयान दिया कि अमर सिंह विलेन के ही रोल में अच्छे दिखते हैं। उन्होंने कहा कि बाप-बेटा का रिश्ता कोई अलग नहीं कर सकता।
इससे पहले मुलायम ने 05 जनवरी को बुलाया अधिवेशन स्थगित कर दिया है। शिवपाल यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। वहीं मुलायम खेमों के आरोपों के जवाब में अखिलेश समर्थक प्रो. रामगोपाल ने कहा कि जिसे आपत्ति हो, वह निर्वाचन आयोग जाए। उन्होंने कहा कि हमने रविवार को हुए अधिवेशन के निर्णयों के बारे में निर्वाचन आयोग को ई-मेल और फैक्स कर दिया है। जरूरी हुआ तो प्रतिनिधि के जरिए हार्ड काॅपी भी भेज दी जायेगी। उन्होंने कहा कि अधिवेशन पूरी तरह से संवैधानिक था। मुलायम सिंह यादव कोई जज नहीं हैं, जो इसको असंवैधानिक बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि पार्टी का संविधान क्या है।

Related posts

IRCTC घोटाला मामले में 31 अगस्त को सीबीआई की अदालत में पेश होंगे तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी

rituraj

निकाय चुनाव में बागी प्रत्याशियों से हर पार्टी है अब हैरान

piyush shukla

नोएडाः लावा कंपनी के बाहर कर्मचारियों का विरोध, सैलरी और उत्पीड़न का आरोप

Shailendra Singh