featured देश

NSG का वेबसाइट हैक, हैकरों ने लिखे पीएम के खिलाफ अपमानजनक संदेश

modi nsg NSG का वेबसाइट हैक, हैकरों ने लिखे पीएम के खिलाफ अपमानजनक संदेश

नई दिल्ली। देश में जहां एक तरफ ई पेमेंट की बात की जा रही है, वहीं पर अब सवाल यह है कि इंटरनेट और बेबसाइटों की रखरखाव के लिए उचित प्रबंध हैं या नहीं? आपको याद दिला दें कि हाल के ही दिनों में देश के कई बड़े राजनेताओं और पत्रकारों के ट्वीटर अकाउंट पहले ही हैक किए जा चुके हैं। इस बीच ताजा खबरों के मुताबिक नेशनल सिक्योरिटी गार्ड की बेवसाइट हैक कर लिया गया है।

modi nsg NSG का वेबसाइट हैक, हैकरों ने लिखे पीएम के खिलाफ अपमानजनक संदेश
सूत्राें से प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक हैकर ने वेबसाइट को हैक कर उसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक संदेश भी लिखे हैं, इसके साथ ही वेबसाइट पर पुलिस वालों का नागरिकों को पीटते हुए एक तस्वीर भी लगाई गई है, जिसमें कश्मीर की आजादी को लेकर कुछ पंक्तियां भी पोस्ट हैं।

हैकरों ने वेबसाइट कर प्रधानमंत्री और पुलिस वालों के खिलाफ आपत्तिजनक संदेश लिखे हैं, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके पीछे किसी पाकिस्तानी समूह का हाथ हो सकता है, ऐसा शक इसलिए किया जा रहा है क्योंकि हैकरों ने अपने संदेश में पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी का भी जिक्र किया है। देश में जहां एकतरफ डिजिटलीकरण लाने की बात की जा रही है वहीं पर इस प्रकार से हैकरों का सक्रिय होना लगातर चिंता का सबब बना हुआ है।

Related posts

TV टॉक शो पर इमरान खान के पार्टी नेता ने पाक मंत्री को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

rituraj

Ind vs Aus: मेलबर्न में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच में ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग

mahesh yadav

बागेश्वरःआरक्षण को लेकर अखिल भारतीय समानता मंच,समानता एकता मंच ने संयुक्त रुप से विशाल मशाल जुलूस निकाला

mahesh yadav