देश

शरद यादव : बढ़नी चाहिए आयकर की सीमा

Sharad Yadav शरद यादव : बढ़नी चाहिए आयकर की सीमा

नई दिल्ली। जनता दल युनाइटेड के नेता शरद यादव ने आयकर की सीमा को बढ़ाए जाने की बात कही है। यादव ने सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट पर लिखा कि सरकार को आयकर की सीमा में बढ़ोत्तरी कर 5 लाख कर देनी चाहिए। उनके अनुसार इस कदम से देश में लगातर बढ़ रहे भ्रष्टाचार को कम करने में मदद मिलेगी। ट्वीट में शरद यादव लिखा ‘सरकार को आयकर छूट की सीमा में 5 लाख रुपये की आय तक बढ़ोतरी की घोषणा करनी चाहिए।

इससे हमारे देश में भ्रष्टाचार को कम करने में मदद मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि ‘लोगों ने सरकार की नीतियों में विश्वास खो दिया है|विशेष रूप से एमएसई से उनकी अनिश्चितताओं की वजह से दिक्कत हो रही है और इस तरह से ऋण लेने में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी।

Related posts

देहरादून में 2 लाख से ज्यादा पौधों को किया गया रोपण, पौंधों की सुरक्षा हेतु किया जाएगा ये काम

mohini kushwaha

चीन-पाकिस्तान के संयुक्त बयान को भारत ने किया खारिज

Trinath Mishra

वाराणसी और गाजीपुर दौरे पर आज जाएंगे पीएम मोदी, कार्यक्रम में राजभर नहीं लेगें हिस्सा

Ankit Tripathi