featured देश राज्य

 छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट,बीएसएफ के दो जवान हुए शहीद

 छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट,बीएसएफ के दो जवान हुए शहीद

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाके में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए एक बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। जिस दौरान इस घटना में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए। वहीं इस घटना के बाद राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि जिले के छोटेबेठिया पुलिस थाना क्षेत्र के तहत ताड़बौली गांव के जंगल में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया है। इस घटना में बीएसएफ की 121वीं बटालियन के जवान संतोष लक्ष्मण और विजय नंद नायक शहीद हो गए हैं।

01 70  छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में किया विस्फोट,बीएसएफ के दो जवान हुए शहीद

इसके बाद सुंदरराज ने यह भी बताया कि छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों को गस्त पर रवाना किया गया था। जवान मोटर साइकिल पर सवार थे। बीते शाम दल जब ताड़बौली गांव के जंगल पहुंची, तभी नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया जिसमें दो जवान शहीद हो गए है। वहीं अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।

कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, एक आतंकी हुआ ढेर

Related posts

JDU के नए प्रदेश अध्यक्ष बने रामसेवक सिंह, पार्टी को मिलेगी नई दिशा

Aman Sharma

बिहार खराब रिजल्ट: टीचरों की तय की जाएगी जिम्मेदारी, शिक्षा अधिकारी होंगे जांच के घेरे में

Rani Naqvi

क्रिकेटर ऋषभ पंत की अच्‍छी पहल, ट्वीट कर लोगों से की ये अपील    

Shailendra Singh