September 30, 2023 12:15 pm
featured करियर यूपी

UPTET Result 2021: आज घोषित होगा ‘UP TET- 2021’ का रिजल्ट, यहां करें चेक नतीजे

998439 up tet UPTET Result 2021: आज घोषित होगा ‘UP TET- 2021’ का रिजल्ट, यहां करें चेक नतीजे

UPTET Result 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( यूपीटीईटी ) 2021 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी गई है। रिजल्ट 8 अप्रैल यानी आज घोषित होगा। अभ्यर्थी updeled.gov.in पर जाकर अपना आंसर-की चेक कर सकते हैं। रिजल्ट इसी पर बेस्ड होगा।

रिजल्ट का 18 लाख परीक्षार्थी बेसब्री इंतजार
शासन की अनुमति मिलने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी है। विषय विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार पर संशोधित उत्तरकुंजी कल गुरुवार को और शुक्रवार को परिणाम घोषित होगा। करीब 18 लाख परीक्षार्थी बेसब्री से यूपीटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।

रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in या पर जाएं।
  • यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • अपना रोल नंबर समेत सभी डिटेल्स डालें। सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

इन कारणों से रिजल्ट में आई देरी
23 फरवरी को यूपीटीईटी की संशोधित उत्तरकुंजी और 25 फरवरी को परिणाम घोषित होना था। लेकिन चुनाव परिणाम, सरकार गठन व विभागों के बंटवारे की प्रक्रिया के चलते इसमें देरी हुई।

23 जनवरी को दो शिफ्टों में किया गया था UP TET Exam
यूपीटीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी को दो शिफ्टों में किया गया था। इसमें कुल 21,65,179 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से कुल 18,22,112 (84.15 फीसदी) सम्मिलित हुए थे। प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए थे। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए थे।

यूपीटीईटी में अनारक्षित श्रेणी के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 60 फीसदी और ओबीसी / एससी / एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 55 फीसदी तय किए गए हैं। रिजल्ट जारी करने के बाद यूपीटीईटी कट ऑफ जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें :-

Stock Market: शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी, Nifty में भी बढ़त

Related posts

बीजू जनता दल के सांसद का पार्टी से इस्तीफा, भाजपा में शामिल होने की आशंका

bharatkhabar

Corona Case In India: देश में सामने आए 6,987 केस, 162 लोगों की मौत

Rahul

पूर्व क्रिकेटर युवराज ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ, अस्पतालों में लगवाएं 1000 बेड

Saurabh