featured देश

एक बार में 40 रोटी और 10 प्लेट चावल खाकर क्वारेंटाइन सेंटर का दीवाला निकालने वाला कौन है अनूप ओझा..

anup 1 एक बार में 40 रोटी और 10 प्लेट चावल खाकर क्वारेंटाइन सेंटर का दीवाला निकालने वाला कौन है अनूप ओझा..

जहां एक तरफ कोरोना से बचने के लिए लोग एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सरकार भी प्रवासी लोगों की मदद करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है।

लेकिन इस बीच सरकार की कोशिशों और क्वारेंटाइन सेंटर के पसीने निकालने वाला 21 साल का एक लड़का उस वक्त खबरों मे छा गया जब लोगों को पता चला कि, अनूप झा एक बार में 10 लोगों के बराबर खाना खाता है।

anup 2 एक बार में 40 रोटी और 10 प्लेट चावल खाकर क्वारेंटाइन सेंटर का दीवाला निकालने वाला कौन है अनूप ओझा..
जिस क्वारेंटाइन सेंटर में अनूप झा इस वक्त रह रहे हैं। वहां खाना बनाने वालों का इस सड़ी गर्मी में बुरा हाल है।

आपको बता दें, अनुप आम तौर पर भी एक बार में आठ-दस प्लेट चावल या 35-40 रोटी के साथ दाल-सब्जी खाते हैं।

बक्सर के मंझवारी के राजकीय बुनियादी विद्यालय में बने क्वारेंटाइन केंद्र में रह रहे प्रवासी युवक अनुप ओझा का भोजन जुटाने में विभाग से ज्यादा रसोईयों का पसीना छूटता है खास कर रोटियां बनाने में।

युवक की डायट को लेकर गड़बड़ी की आशंका हुई तो खुद अंचलाधिकारी भी युवक से मिलने पहुंचे लेकिन उसका खाना देख वो भी दंग रह गए।

अनुप बक्सर जिला के ही सिमरी प्रखंड के खरहाटांड़ गांव निवासी गोपाल ओझा के पुत्र हैं और एक सप्ताह पहले ही अपने घर जाने के क्रम में क्वारंटाइन केंद्र में आए हैं।

परिजनों ने बताया कि अनुप लॉकडाउन से पहले राजस्थान रोजी-रोटी की तलाश में गए थे लेकिन इसी दौरान पूरा देश लॉकडाउन हो गया और वो डेढ़ महीने से ज्यादा समय तक राजस्थान में ही फंसे रहे।

क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले खाने में लिट्टी बनी थी। 80 लिट्टी के खाने के बाद भी अनूप का पेट नहीं भरा था। हमसब ये देखकर हैरान थे।

दरअसल अनूप की भूख ऐसी है कि ये दस लोगों का खाना एक साथ खा जाते हैं। अनूप खुद ही कहते हैं कि वो 30-32 रोटी से नाश्ता करते हैं फिर एक दिन अकेले ही 25 लिट्टी खा जाते हैं, तब भी पेट खाली-खाली लगता है।

https://www.bharatkhabar.com/bravery-of-security-forces-in-pulwama-jammu-and-kashmir/
पेटू अनूप को देखकरक अधिकारियों के भी होश उड़े हुए है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, अनूप को बहुत जल्दी क्वारंटाइन सेन्टर से जाने को कहा जा सकता है।

Related posts

घाटी में आए हिमस्खलन से तबाह हुई सैन्य चौकी, 2 जवानों की मौत, 2 सुरक्षित

shipra saxena

5 में से 3 जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक बताया, 6 महीने में केंद्र लाए कानून

Pradeep sharma

Bihar News: औरंगाबाद में छठ का प्रसाद बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, 30 लोग झुलसे

Rahul