featured देश बिहार राज्य

खूंटा बदलने से भैंस ज्यादा दूध नहीं देती, लालू का बीजेपी पर तंज

lalu prasad yadav

पटना। आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बीजेपी को अपने निशाने पर लिया है। लालू ने पटरी से ट्रेन उतरने को लेकर कहा कि जिस तरह से पटरी से ट्रेनें उतर रही हैं। उससे साफ दिखाई दे रहा है कि सरकार कितने काम कर रही है। लालू ने तंज कसते हुए कहा कि खूंटा बदलने से भैंस ज्यादा दूध नहीं देती है बल्कि उसके लिए उसे संतुलित आहार और खुराक देने की जरूरत होती है। तब जाकर वो दूध देती है। इससे पहले भी लालू ने तंज कसा था कि खूंटा बदलने से क्या भैंस ज्यादा दूध देगी। वहीं रेल हादसों के चलते सुरेश प्रभु ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह पर अब पीयूष गोयल ने रेल मंत्रालय संभालने की जिम्मेदारी उठाई है।

lalu prasad yadav
lalu prasad yadav

बता दें कि पीयूष गोयल को रेल मंत्रालय देने से भी कोई खास असर नहीं पड़ा है बल्कि उनके पद संभालते ही एक दिन में तीन ट्रेनें पटरी से उतर गई। पिछले एक महीने में यह पांचवां ट्रेन हादसा है। बीते गुरुवार सुबह यूपी के सोनभद्र में रेल हादसे के बाद दोपहर में राजधानी दिल्ली में भी रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। यह हादसा शिवाजी ब्रिज के पास हुआ है, हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। वहीं मुंबई-पुणे के बीच खंडाला में मालगाड़ी पटरी से उतर गई थी, जिसके बाद ट्रेन की समय सारणी में परिवर्तन किया गया।

वहीं खंडाला मध्य रेखा के डीएन लाइन ब्रेक डाउन के बाद लम्बी दूरी की ट्रैन के लिए लोकल 10 ट्रैन को रद्द किया गया, 5 ट्रेनों को कुछ समय के लिए रास्ते में रोक दिया गया हैं एवं 3 ट्रैन का रूट बदला गया।

Related posts

आजकल तेज प्रताप यादव का ट्विटर है खामोश, जानें क्या है पूरा मामला

Aman Sharma

कुछ देर में रामपुर पहुँचेगी प्रियंका गांधी,मृतक युवा किसान नवरीत सिंह के परिवार से करेंगी मुलाक़ात

sushil kumar

आज ही के दिन संजय दुनियां छोड़ कर चले गए थे

Breaking News