नई दिल्ली। बंगलुरु में अपने घर के दरवाजे पर अज्ञात बंदूकधारियों की शिकार हुई वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद राज्य से लेकर देश में उठे सियासी बवाल के बाद बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री जीवराज ने एक विवादित बयान दे दिया है। बीजेपी नेता ने कहा है कि अगर संघ के खिलाफ ना लिखती तो शायद जिंदा रहती गौरी लंकेश, इसके बाद फिर एक बार सियासी पारा गरम हो गया है। विपक्ष को बीजेपी नेता ने सरकार और भाजपा पर हमला करने का एक मौका दे दिया है।

जीवराज बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए इस बारे में बोल रहे थे कि कांग्रेस की सरकार के कार्यकाल में संघ के कार्यकर्ताओं को मार दिया गया। लेकिन इस बारे में आज तक कोई कार्रवाई या एक्शन नहीं लिया गया। अब तक 11 परिवार शिकार बनाए गए हैं, तब सीएम सिद्धारमैया ने कोई एसआईटी नहीं गठित की आखिर ये दोयम दर्जे का व्यवहार क्यूं। कांग्रेस के राज में हमने संघ के कार्यकर्ताओं को मरते देखा है। इस बारे में भी गौरी लंकेश ने काफी लिखा था। गौरी लंकेश हमारी बहन जैसी थीं। अगर वह ऐसे लेखों से दूरी बनाती तो शायद आज हमारे बीच में होती।
हांलाकि उन्होने हमारे खिलाफ भी गलत ही लिखा है। बीते दो दिन पहले गौरी लंकेश की हत्या उनके घर के दरवाजे कर दी गई थी। जिसके बाद देशभर में पत्रकार की हत्या को लेकर बवाल मच गया था। बताया जा रहा है कि इस हत्या कांड को 4 अज्ञात हमलावरों ने अंजाम दिया था। अब इस कांड की जान के लिए कर्नाटक सरकार ने एसआईटी का गठन कर इसकी जांच सौंपी है।