Breaking News featured यूपी

कुछ देर में रामपुर पहुँचेगी प्रियंका गांधी,मृतक युवा किसान नवरीत सिंह के परिवार से करेंगी मुलाक़ात

लखनऊ: दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान रामपुर जिले के नवरीत सिंह नाम के 25 वर्षीय एक युवा किसान की मौत हो गई थी. गुरुवार को उसका त्रयोदशी कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी रामपुर पहुंच रही हैं. आज सुबह वह दिल्ली से रामपुर के लिए आ रही है.

गणतंत्र दिवस को ट्रैक्टर परेड के दौरान युवा किसान नवरीत सिंह की हुयी थी मौत

दिल्ली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को ट्रैक्टर परेड के दौरान रामपुर के रहने वाले एक युवा किसान नवरीत सिंह की मौत हो गई थी. गुरुवार को उसका त्रयोदशी कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी आ रही हैं. यहां पर वह मृतक किसान नवरीत सिंह के परिजनों से मुलाकात करेंगी.

डिबडिबा पहुंचीं प्रियंका गांधी

रामपुर जिले की बिलासपुर तहसील के डिबडिबा गांव निवासी 25 वर्षीय नवरीत सिंह उर्फ नेवी की दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान मौत हो गई थी. दो वर्ष पूर्व ही नवरीत की शादी हुई थी. किसान आंदोलन में शुरू से ही वह सक्रिय था. 23 जनवरी को अपने कई दोस्तों के साथ नवरीत ने दिल्ली कूच किया था. अचानक खबर आई कि किसान आंदोलन के दौरान नवरीत की मौत हो गई है, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया था.
शुरुआत में यह भी बात सामने आई कि पुलिस की गोली से नवरीत की मौत हुई. हालांकि बाद में यह खबर सही नहीं निकली. सामने आया कि ट्रैक्टर पलटने की वजह से नवरीत के सिर में चोट लग गई थी, जिससे उसकी मौत हुई थी. नवरीत की मौत के बाद राजनीति भी गरमा गई थी. राजनीतिक दलों ने इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था.

हाथरस के बाद अब रामपुर

बता दें कि हाथरस में हुई घटना के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और अपने भाई राहुल गांधी के साथ हाथरस आईं थीं. इस दौरान उनकी पुलिस से झड़प भी हुई थी. इसे लेकर उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार को घेरा भी था. अब एक बार फिर वे रामपुर आ रही हैं. हालांकि इस बार उनके साथ राहुल गांधी नहीं आ रहे हैं.

रामपुर गाँव में भारी पुलिस बल तैनात

रामपुर के जिस गाँव में प्रियंका गांधी जिस किसान के परिवार से मिलने आ रही है उस गाँव में जानकारी के अनुसार भारी पुलिस बल तैनात किया गया है जिससे लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ना बिगड़े।

Related posts

योगी की सभा से पहले खत्म कराया किसानों का आंदोलन

Rani Naqvi

अलवर: उद्योग नगर पुलिस के हत्थे चढ़े गौ-तस्कर, ट्रक समेत दो दर्जन से ज्यादा गोवंश पुलिस कस्टडी में

Sachin Mishra

लखनऊ नगर निगम के 11 मृतक आश्रितों को सेवायोजन के लिए मिला नियुक्ति पत्र   

Shailendra Singh