Breaking News featured देश

घाटी में एक और पहुंचा 72 हूरों के पास, लश्कर के कमांडर को मुठभेड़ में सेना ने मार गिराया

Army killed ayub lelhari घाटी में एक और पहुंचा 72 हूरों के पास, लश्कर के कमांडर को मुठभेड़ में सेना ने मार गिराया

नई दिल्ली। घाटी में सेना और सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल ऑउट जारी है । इसके चलते अब घाटी में सेना खोज-खोज कर आतंकियों का सफाया करने में जुटी है। बीते दिनों घाटी में एक के बाद एक बड़े आतंकियों को सेना के जांबाजों ने मार गिराया है। बुधवार को भी सेना ने अपना ऑपरेशन जारी रखते हुए घाटी में आतंक फैलाने में लगे एक आतंकी को मार गिरा है। सुरक्षाबलों में पुलवामा सेक्टर में लश्कर-ए-तैयबा के स्वयंभी जिला कमांडर आरिफ ललहारी को मार गिराया है।

Army killed ayub lelhari घाटी में एक और पहुंचा 72 हूरों के पास, लश्कर के कमांडर को मुठभेड़ में सेना ने मार गिराया

हांलाकि इस कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान जख्मी हो गया। बताया जा रहा है कि ललहारी कई बड़ी आतंकी वारदातों में शामिल रह चुका है। ललहारी के मारे जाने के बाद आतंकियों को बड़ा आघात लगा है। वहीं इसकी मौत से सुरक्षाबलों के अभियान को मजबूती मिली है। बताया जा रहा है कि इस साल अब तक 135 आतंकियों को मारा गया है। जिसमें कई बड़े टॉप के आतंकी भी रहे हैं। जिनकी मौतों से आतंकी संगठन के आकाओं को हिलाकर रख दिया है।

इस ऑपरेशन के बारे में सुरक्षाबलों को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की ललहारी पुलवामा के काकापोरा इलाके में आया हुआ है। इसके बार सेना औऱ सुरक्षाबलों ने इलाके की घेरा बंदी कर ली। इसके बाद पहले ललहारी को आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन ललहरी ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी इसके बाद वह वहां से भागने की फिराक में हो गया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने अपना पैतरा बदलते हुए उसे मुठभेड़ में उलझा लिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने ठोस कार्रवाई करते हुए ललहारी को मार गिरा है।

Related posts

अयोध्या की पांचों सीटों पर सीएम योगी ने किया जीत का दावा, कहा- सुंदर नगरी बनने जा रही अयोध्या

Saurabh

UP Govt 2022: राज्य मंत्री बनने के बाद कपिल अग्रवाल ने पीएम मोदी और योगी की जोड़ी का किया धन्यवाद

Neetu Rajbhar

MP सहित 21 राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

mahesh yadav