featured देश मध्यप्रदेश राज्य

MP सहित 21 राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

केरल में भारी बारिश ने बरपाया कहर,भूस्खलन में 20 लोग हुए दफन

नई दिल्ली : मौसम विभाग ने एक बार फिर मध्यप्रदेश समेत देश के 21 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का असर कई राज्यों में पड़ रहा है। तटीय राज्य ओडिशा, पश्चिम बंगाल से लेकर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय है। पूर्वी मध्यप्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। साथ ही हवा के ऊपरी हिस्से में साढ़े तीन किलोमीटर ऊंचाई पर चक्रवाती हवा का घेरा बनने से मानसून दक्षिण की तरफ झुक गया है, जो वहां आफत बरपा रहा है।

भारी बारिश ने बरपाया कहर
भारी बारिश ने बरपाया कहर

21 राज्यों में मडरा रहा बाढ़ का खतरा

मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा,मणिपुर,नगालैंड, मिजोरम, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में अगले तीन दिन भारी बारिश के आसार हैं।

MP के लिए तीन दिन ज्यादा खतरनाक

मौसम विभाग के मुताबिक 20-23 अगस्त मध्यप्रदेश के लिए ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसके अलावा रविवार 12 से 16 अगस्त तक भी बारिश का दौर चलता रहेगा। मध्य प्रदेश में कुछ जिलों में पिछले दो दिनों से कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश का दौर चल रहा है। श्योपुर जिले में हुई बारिश से शहरी क्षेत्र में बाढ़ आ गई। जबलपुर में भी तालाब की पाल टूट जाने से शहर में जल भराव की स्थिती बनी हुई है।

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

अनुष्का शर्मा ने फिल्म सुई धागा का पोस्टर किया शेयर, कहा बहुत बढ़िया

mohini kushwaha

भारी बारिश से प्रभावित किसानों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, 5 लाख किसानों के लिए 160 करोड़ की सहायता राशि जारी

Saurabh

संसद से विदा हुए सचिन और रेखा, 6 साल तक सिर्फ बचाई सदस्यता

rituraj