featured यूपी राज्य

UP Govt 2022: राज्य मंत्री बनने के बाद कपिल अग्रवाल ने पीएम मोदी और योगी की जोड़ी का किया धन्यवाद

Screenshot 2022 03 26 120004 UP Govt 2022: राज्य मंत्री बनने के बाद कपिल अग्रवाल ने पीएम मोदी और योगी की जोड़ी का किया धन्यवाद

शिवनंदन सिंह संवाददाता लखनऊ UP Govt 2022: राज्य मंत्री बनने के बाद कपिल अग्रवाल ने पीएम मोदी और योगी की जोड़ी का किया धन्यवादशिवनंदन सिंह, संवाददाता, लखनऊ

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ जीत हासिल की और एक बार फिर से सत्ता में काबिज हो गई। यूपी के 18 वीं विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 52 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली।

शपथ लेने के बाद यूपी राज्य मंत्री बने कपिल अग्रवाल ने भारत खबर के साथ बातचीत करते हुए “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ समय भाजपा नेतृत्व का धन्यवाद किया।” 

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि “हमारे सभी भाई-बहनों, साथियों, प्रदेश की जनता और सभी लोगों को बधाई हो। जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग किया। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के संकल्प और कार्यशैली पर मुहर लगाई है वह सभी बधाई के पात्र हैं।

उन्होंने योगी कैबिनेट के गठन होने के बाद लिए गए पहले फैसले को लेकर कहा कि सरकार ने फ्री राशन योजना को 3 महीने और आगे बढ़ा दिया है। इसके तहत सरकार की ओर से 3370 करोड रुपए खर्च किए जाते हैं। 

विभागों के बंटवारे को लेकर भारत खबर की ओर से राज्य मंत्री कपिलदेव से पूछे गए सवाल पर उन्होंने किसी प्रकार का कोई जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा यह कोई विषय नहीं है। जैसा मुख्यमंत्री जी निर्णय लेंगे वह सर्वमान्य होगा।

Related posts

कुछ घंटों में घाटी में हुए 7 आतंकी हमले, 13 जवान हुए घायल

Pradeep sharma

चीन से बातचीत नाकाम होने पर सैन्य विकल्प मौजूद: रावत

Ravi Kumar

भाजपा ने दिल्ली की कमान मनोज तिवारी, बिहार की नित्यानंद राय को सौंपी

shipra saxena