देश राज्य

रिश्तों के भंवर में फंसे शंकर सिंह वाघेला, दोस्त या समधी किस को देंगे वोट

shankar singh vaghela, gujarat, rajya sabha, election, ahmad patel, balwant singh

नई दिल्ली। गुजरात में राज्यसभा के लिए गुजरात विधानसभा में वोटिंग होनी है। जिसमे विधायकों द्वारा वोट डाले जाएंगे। इस वोटिंग में सबसे खास बात ये है कि इसमें शंकर सिंह वाघेला के लिए काफी कड़ा वक्त होगा क्योंकि उनको अपने दोस्त और रिश्तेदार में से किसी एक को चुनना होगा। रिश्तेदारी भी इतनी गहरी है कि हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले बलंवत सिंह राजपूत शंकर सिंह के समधी हैं और अहमद पटेल पिछले 25 सालों से शंकर सिंह वाघेला के दोस्त रहें हैं।

 shankar singh vaghela, gujarat, rajya sabha, election, ahmad patel, balwant singh
shankar singh vaghela

बता दें कि शंकर सिंह वघेला के लिए चुनाव सिर्फ राज्यसभा ही नहीं बल्कि उनके अस्तित्व का भी चुनाव है। क्योंकि शंकर सिंह वाघेला बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आए हैं और उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है जिसकी वजह से वो चुनाव में हिस्सा ले सकते हैं और वोट डाल सकते हैं। वाघेला के लिए सिर्फ समधी को जीताना ही नहीं बल्कि बेटे का भी राजनीति करियर देखना है। हालांकि अब तक कांग्रेस के 6 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। जिसकी वजह लोग शंकर वाघेला को मानते हैं। वहीं कांग्रेस में सात और विधायक ऐसे हैं जिन्होंने कांग्रेस छोड़ी नहीं है लेकिन उससे बगावत कर चुके हैं। इस चुनाव में अब ये देखना दिलचस्प हो गा कि रिश्तों की गुत्थी में उलछ कर शंकर सिहं वाघेला किसे जीताकर इस गुत्थी से बाहर निकलते हैं। कांग्रेस को लेकर शंकर ने कहा था कि कांग्रेस ने उन्हें बहुत कुछ दिया है।

Related posts

आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट में आया श्रीनगर

Pradeep sharma

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में 40 लोगों से भरी नाव पलटी, 23 लोग अभी भी लापता

Rani Naqvi

बंगाल में पीएम मोदी की हुंकार, बोले दीदी का जाना तय है…

pratiyush chaubey