featured दुनिया देश

आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट में आया श्रीनगर

army 1 आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट में आया श्रीनगर

सोमवार को कश्मीर के बांदीपोरा में हुए आतंकी हमले के बाद श्रीनगर में फिर से आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में श्रीनगर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अलर्ट जारी करने के बाद श्रीनगर के हर सक्रिय जगह पर सेना की निगरानी तेज कर दी गई है। ऐसे में सेना ने श्रीनगर को एयरपोर्ट से जोड़ने वाले हर रास्ते पर निगरानी तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार आतंकी सोमवार की आतंकी साजिश विफल होने के बाद श्रीनगर शहर में सेना और अन्य लोगों को हानि पहुंचा सकते हैं।

army 1 आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट में आया श्रीनगर

आपको बता दें कि सोमवार तड़के बांदीपुर में सीआरपीएफ जवानों के कैंप पर आतंकियों ने हमला कर दिया था। इस दौरान जवानों ने आनन फानन में कार्रवाई करते हुए 4 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था। वही आतंकियों के पास से स्वचलित राइफल और ग्रेनेट बरामद किए गए थे। जानकारी के अनुसार आतंकी यहां लंबे समय के लिए कब्जा जमाने के लिए आए थे।

आतंकी हमले के बाद से सेना ने हाई अलर्ट जारी कर दिया। आशंका जताई जा रही है कि हमला विफल होने के बाद आतंकी अन्य इलाकों में अपनी मनसूबे को परवान चढ़ा सकते हैं। फिलहाल सेना के जवानों ने अपनी नजर और तेज कर दी है जिससे किसी भी आतंकी साजिश से बचा जा सके।

Related posts

2027 में भारत को मिलेगी पहली महिला मुख्य न्यायाधीश, जस्टिस बी वी नागरत्ना के नाम पर लगी मुहर

Nitin Gupta

पटना: शहाबुद्दीन के करीबी मिन्हाज खान की सिर में गोली मार कर हत्या

Rani Naqvi

वाड्रा लैंड डील मामले में बोले ढींगरा: जमीन आवंटन में गड़बड़ी हुई

bharatkhabar