Breaking News featured देश

सेना को मिली घाटी में बड़ी कामयाबी, लश्कर का कमाडंर दुजाना हुआ ढेर

Lashkar commander, dujana

पुलवामा। सुबह तड़के साढ़े चार बजे से आतंकियों और सेना के जवानों के पुलवामा सेक्टर के  हाकरीपोरा गांव के काकापोरा इलाके में मुठभेड़ में सेना ने 35 लाख के इनामी आतंकी अबु दुजाना को मार गिराया है। ये आतंकी लश्कर का कमांडर था और घाटी में लश्कर के लिए आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था। दुजाना की तलाश लम्बे समय से सुरक्षा बलों को थी। ये आतंकी उधमपुर, पंपोर में हुए हमलों में भी सेना के टारगेट पर था।

Lashkar commander, dujana
Lashkar commander dujana Killed

आज सुबह ही सेना और पुलिस को सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि अबु दुजाना समेत कुछ आतंकी पुलवामा सेक्टर के हाकरीपोरा गांव के काकापोरा इलाके में छिपे हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत ही इस पूरे इलाके की घेरा बंदी कर सर्च अभियान छेड़ा था। जिसके बाद इन आतंकियों ने जवाना पर गोलीबारी की इसके जबाव में जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए गोली का जबाव गोली से देना शुरू कर दिया।

दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी के बीच सुरक्षा बलों के निशाने पर अबु दुजाना आ गया और इस मुठभेड़ के दौरान अबु दुजाना को सेना ने मार गिराया है। इसके पहले भी 19 जुलाई को इसी इलाके में अबु दुजाना को सेना और सुरक्षाबलों ने घेर लिया था। लेकिन पत्थरबाजों की आड़ लेकर दुजाना भाग गया था। इस बार सेना और पुलिस ने ठोस कार्रवाई करते हुए इसे इसी इलाके में मार गिराया है।

सेना के लिए दुजाना का मारा जाना बड़ी खबर है। इन दिनों लश्कर और हिजबुल के लगातार कमांडरों के लिए घाटी में खतरे की घंटी बजी हुई है। लगातार सेना सीमा के साथ घाटी में आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठी हुई है। हालांकि अभी पुलिस और सेना ने इसके मारे जाने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन सूत्रों के हवाले से ये खबर आई है कि अबु दुजाना मारा गया है।

Related posts

अहमदाबाद में कोरोना कर्फ्यू के एलान से लोगों में खौफ, बाजारों में उमड़ी भीड़

Hemant Jaiman

UP: शिक्षा विभाग में 37 अधिकारियों का तबादला, 28 जिलों के BSA बदले

Shailendra Singh

अजमेर शरीफ की दरगाह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

Rahul srivastava