Breaking News featured देश

सेना को मिली घाटी में बड़ी कामयाबी, लश्कर का कमाडंर दुजाना हुआ ढेर

Lashkar commander, dujana

पुलवामा। सुबह तड़के साढ़े चार बजे से आतंकियों और सेना के जवानों के पुलवामा सेक्टर के  हाकरीपोरा गांव के काकापोरा इलाके में मुठभेड़ में सेना ने 35 लाख के इनामी आतंकी अबु दुजाना को मार गिराया है। ये आतंकी लश्कर का कमांडर था और घाटी में लश्कर के लिए आतंकी गतिविधियों को संचालित कर रहा था। दुजाना की तलाश लम्बे समय से सुरक्षा बलों को थी। ये आतंकी उधमपुर, पंपोर में हुए हमलों में भी सेना के टारगेट पर था।

Lashkar commander, dujana
Lashkar commander dujana Killed

आज सुबह ही सेना और पुलिस को सूत्रों के हवाले से खबर मिली थी कि अबु दुजाना समेत कुछ आतंकी पुलवामा सेक्टर के हाकरीपोरा गांव के काकापोरा इलाके में छिपे हैं। इसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत ही इस पूरे इलाके की घेरा बंदी कर सर्च अभियान छेड़ा था। जिसके बाद इन आतंकियों ने जवाना पर गोलीबारी की इसके जबाव में जवानों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए गोली का जबाव गोली से देना शुरू कर दिया।

दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी के बीच सुरक्षा बलों के निशाने पर अबु दुजाना आ गया और इस मुठभेड़ के दौरान अबु दुजाना को सेना ने मार गिराया है। इसके पहले भी 19 जुलाई को इसी इलाके में अबु दुजाना को सेना और सुरक्षाबलों ने घेर लिया था। लेकिन पत्थरबाजों की आड़ लेकर दुजाना भाग गया था। इस बार सेना और पुलिस ने ठोस कार्रवाई करते हुए इसे इसी इलाके में मार गिराया है।

सेना के लिए दुजाना का मारा जाना बड़ी खबर है। इन दिनों लश्कर और हिजबुल के लगातार कमांडरों के लिए घाटी में खतरे की घंटी बजी हुई है। लगातार सेना सीमा के साथ घाटी में आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोलकर बैठी हुई है। हालांकि अभी पुलिस और सेना ने इसके मारे जाने की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन सूत्रों के हवाले से ये खबर आई है कि अबु दुजाना मारा गया है।

Related posts

जैन मुनि केस: पीड़िता से मांगता था न्यूड फोटो, दक्षिणा के नाम पर कराता था डांस

Pradeep sharma

500, 1000 के नोटों को लेकर सीएम अखिलेश की पीएम मोदी को चिट्ठी

bharatkhabar

दिल का दौरा पड़ने से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, देश में शोक की लहर

bharatkhabar