देश featured

अजमेर शरीफ की दरगाह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

ajmer अजमेर शरीफ की दरगाह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना

अजमेर। चार दिवसीय भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुरूआती दो दिनों में दोनों देशों के बीच दोस्ती के रिश्तों को प्रगाढ़ करने के लिए कोशिश की। शनिवार को दोनों देशों के बीच 22 अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। दोस्ती का नया अध्याय शुरू करने के बाद रविवार को शेख हसीना अमजेर की दरगाह पर चादर और फूल चढ़ाने के लिए जाने वाली है। हसीना के अजमेर दौरे के कारण सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं।

sheikh अजमेर शरीफ की दरगाह में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना
घूघरा हैलीपैड से दरगाह तक रिहर्सल

हसीना के अमजेर दौरे के दौरान किसी भी तरह की चूक ना हो इसके लिए शनिवार को ही प्रशासन की ओर से घूघरा हैलीपैड से दरगाह के निजाम गेट तक गाड़ियों का एक काफिला निकाला गया। इस काफिले में कई शीर्ष और प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे। बताया जा रहा है कि यह काफिला सुरक्षा के तमाम इंतजाम को देखने के लिए निकाला गया।

क्या है हसीना का कार्यक्रम

-रविवार सुबह 9.45 बजे शेख हसीना जयपुर हैलीपैड से अजमेर के लिए रवाना होंगी।
-सुबह 10.30 बजे जयपुर रोड स्थित घूघरा हैलीपैड पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारी उनकी आगवानी करेंगे।
-11 बजे कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच दरगाह लेकर पहुंचेंगे।
-दरगाह के निजाम गेट पर सैयद कलीमुद्दीन चिश्ती और उनके परिवारजन प्रधान मंत्री हसीना की अगवानी करेंगे।

Related posts

जेडीयू से निष्कासित नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बार फिर साधा बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना

Shubham Gupta

भाजपा के लिए गाय ‘ममी’ है और पूर्वोत्तर में ‘यमी’: असदुद्दीन ओवैसी

Rahul srivastava

UP: इटावा में दर्दनाक हादसा, डीसीएम के खाई में गिरने से 11 की मौत

Shailendra Singh