देश featured

डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा- कश्मीर में तिरंगा हमेशा शान से लहराता रहेगा

rajouri, dr jitendra, singh, tricolor, hoist, jammu kashmir, flag

राजौरी। प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के उस बयान का जवाब दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर अनुच्छेद 35 से छेड़छाड़ की गई तो कश्मीर में तिरंगा लहराने वाला कोई नहीं होगा। इस पर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में जिस शान से तिंरगा लहराया जा रहा है हमेशा उसी शान से लहराता रहेगा। राजौरी में भारतीय जनता पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने आए डॉ. जितेंद्र ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है कि तिरंगा सबका प्यारा है और प्यारा ही रहेगा। तिंरगे से सबको प्यार है और हमेशा रहेगा।

rajouri, dr jitendra, singh, tricolor, hoist, jammu kashmir, flag
dr jitendra, singh

बता दें कि भारत-पाक के बीच क्रास एलओसी व्यापार बंद करने के एनआइए के प्रस्ताव पर डॉ. सिंह ने कहा कि यह सुरक्षा एजेंसी का मामला है। इसमें किसी को भी दखल देने का कोई अधिकार नहीं है। सुरक्षा एजेंसी देश की सुरक्षा के लिए कोई भी निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है। इसके बाद कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। मुख्यमंत्री महबूबा की ओर से कश्मीर मसले के हल के लिए हुर्रियत को भी वार्ता में शामिल किए जाने के बयान के संदर्भ में पूछे जाने पर डॉ. सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर देश के गृह मंत्रालय को निर्णय लेने हैं। गृह मंत्रालय को जो ठीक लगेगा, वह करेगा।

Related posts

गमों और दुखों को दूसरा नाम थीं मीना कुमारी, बर्थ डे स्पेशल..

Rozy Ali

विनोद मलिक का विजेता की तरह हुआ स्वागत, तकनीकी कारणों की वजह से नहीं जीत पाए कास्य पदक

Rani Naqvi

जेल में कैदी नंबर 9435 कहलाएंगी शशिकला

shipra saxena