featured देश

जेल में कैदी नंबर 9435 कहलाएंगी शशिकला

SASIKALA1 जेल में कैदी नंबर 9435 कहलाएंगी शशिकला

बेंगलुरु। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनने का सपना चूर-चूर होने के बाद शशिकला ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया और इस समय वो बेंगलुरु की परापन्ना जेल में कैद है जहां पर वो अपनी 4 साल की सजा काटेगी। हालांकि सरेंडर करने से पहले शशिकला जे. जयललिता के मेमोरियल पर पहुंची और झुककर उन्हें नमन करते हुए भावुक हो उठी और उसके बाद सीधे प्रत्यर्पण कर दिया।

SASIKALA1 जेल में कैदी नंबर 9435 कहलाएंगी शशिकला

कैदी नंबर 9435 होगी पहंचान:-

सत्ता हासिल करने का सपना टूटने के बाद शशिकला अब कनार्टक जेल की सलाखों के पीछे कैद है और अब उनकी पहंचान कैदी नंबर 9435 होगी तो वहीं उनके करीबी रिश्तेदार और आय से अधिक संपत्ति मामले में दोषी इलावारसी कैंदी नंबर 9436 में होंगी। जानकारी के मुताबिक शशिकला को जेल में कोई भी वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा और ना ही उन्हें किसी अलग बैरक में रखा गया है। जेल में वो 2 अन्य महिलाओं के साथ एक साधारण बैरक नंबर 2 में रहेंगी और उन्हें पहनने के लिए 3 साड़ियां दी गई है।

SASIKALA जेल में कैदी नंबर 9435 कहलाएंगी शशिकला

जेल में काम के बाद मिलेंगे 50 रुपए:-

सत्ता का सिंहासन हासिल करने की चाह शशिकला हार चुकी है और अब 4 साल की सजा पूरी करने के चलते उन्हें रोजाना जेल में काम करना होगा जिसमें बाद उन्हें एक दिन की मजदूरी के रुप में 50 रुपए मिलेंगे। खबरों की मानें तो जेल प्रशासन ने उन्हें मोमबत्ती और अगरबत्ती बनाने का काम दिया है। लेकिन उन्हें कोई छुट्टी नहीं मिलेगी यानि कि रविवार के दिन भी उन्हें काम करना होगा।

SASIKALA2 जेल में कैदी नंबर 9435 कहलाएंगी शशिकला

जेल के बाहर समर्थकों ने की तोड़फोड़:-

सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद से शशिकला की के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। पुलिस के मुताबिक शशिकला के सरेंडर करने के दौरान उनके समर्थकों ने सेंट्रल जेल के पास काफी हंगामा किया जिसमें 4 कारें क्षतिग्रस्त भी हुई।
SASIKALA4 जेल में कैदी नंबर 9435 कहलाएंगी शशिकला

Related posts

हेट स्पीच प्रकरण पर फेसबुक इंडिया ने न्यायालय में दायर किया याचिका

Trinath Mishra

अफगानिस्तान में सुरक्षा बलों पर हुआ आत्मघाती हमला, 10 लोगों की हुई मौत

rituraj

तमिलनाडु को 7 से 18 अक्टूबर तक रोजाना 2000 क्यूसेक पानी देने का आदेश

Rahul srivastava