featured Breaking News देश

भारत का एजेंडा टिकाऊ विकास के लक्ष्यों का आईना : सुमित्रा

sumitra mahajan भारत का एजेंडा टिकाऊ विकास के लक्ष्यों का आईना : सुमित्रा

जयपुर। सामवेशन एवं सामाजिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने जो पहल किए हैं इसका उल्लेख करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने शनिवार को कहा कि भारत का विकास एजेंडा टिकाऊ विकास लक्ष्यों (एसडीजी) में प्रतिबिंबित है। वह ब्रिक्स देशों की महिला सांसदों की संस्था ब्रिक्स वूमन पार्लियामेंटेरियंस फोरम की पहली बैठक का राजस्थान विधानसभा चैंबर में उद्घाटन कर रही थीं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों को सशक्त बनाकर गरीबी हटाने का रास्ता चुना है।

sumitra mahajan

सुमित्रा ने कहा कि ब्रिक्स देशों को सहयोग का तंत्र मजबूत बनाने की जरूरत है और सदस्य देशों की जरूरतें पूरी करने के लिए नए संस्थागत साधन का नया ढंग निकालना है। ब्रिक्स देशों में दुनिया की 43 फीसदी आबादी है और विश्व के सकल घरेलू उत्पाद में इसका योगदान 37 प्रतिशत है। इसलिए एसडीजी की सफलता ब्रिक्स देशों में इसे सफलतापूर्वक लागू करने पर निर्भर करेगी। ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। इन देशों के 35 प्रतिनिधि इस दो दिवसीय बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

 

Related posts

सपा बसपा की काट के लिए प्रदेशभर में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन करेगी भाजपा

Shailendra Singh

पूर्व सपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने थामा बीजेपी का दामन

Rahul srivastava

रक्षा मंत्रालय ने एमब्रेयर विमान कंपनी को किया तलब

shipra saxena