दुनिया

नेपाल के उप प्रधानमंत्री ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

indian with nepal नेपाल के उप प्रधानमंत्री ने की राष्ट्रपति से मुलाकात

नई दिल्ली। भारत दौरे पर आए नेपाल के उपराष्ट्रपति बिमलेंद्र निधि ने शनिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की। एक सरकारी बयान में कहा गया, “राष्ट्रपति ने कहा कि एकजुट नेपाल में दीर्घकालिक शांति एवं स्थिरता भारत के हित में है। भारत नेपाल के साथ मिलकर इस उभयनिष्ठ लक्ष्य के लिए काम करेगा।”

indian with nepal

बयान में आगे कहा गया है, “राष्ट्रपति ने कहा कि भारत नेपाल के साथ अपने संबंधों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। इसके साथ ही वह युगों पुराने रिश्तों को और मजबूती प्रदान करने के लिए दृढ़ता के साथ प्रतिबद्ध है। भारत और नेपाल का रिश्ता मजबूती के साथ साझा भूगोल, इतिहास, संस्कृति, सभ्यता और व्यक्ति से व्यक्ति के रिश्ते में सन्निहित है।” मुखर्जी ने नया उप प्रधानमंत्री और नेपाल का गृह मंत्री नियुक्त होने पर निधि को बधाई भी दी और यह कामना की कि उन्हें देश में राष्ट्रीय एकजुटता एवं मेल-मिलाप को बढ़ावा देने के प्रयास में कामयाबी मिले।

 

Related posts

पाकिस्तान में बम विस्फोट में 22 लोगों की मौत, 57 घायल

Anuradha Singh

आईएस के फांसी वाले वीडियो में दिखे ब्रिटिश लड़के की पहचान हुई

bharatkhabar

भारत में घुसपैठ करते चीन की अमेरिका ने निकाली हेकड़ी, आकाश से लेकर पाताल तक बुरी तरह से घिरा चीन..

Mamta Gautam