यूपी

योगी आदित्यनाथ ने किया मुखबिर योजना लॉन्च

Untitled 181 योगी आदित्यनाथ ने किया मुखबिर योजना लॉन्च

उत्तर प्रदेश। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक टीम गठीत करने जा रहे हैं जो कि बेटिंयो को कोख में ही हत्या करने वालो को पकड़ने के लिए होगा सरकार ऐसे मुखबिर को रखेगी जो अगले महिने से सक्रीय हो जांयेंगे। आपको बता दें कि मुखबिर लिंग की पहचान कर अवैध गर्भपात करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को पकड़ने के लिए गठीत किया है।

Untitled 181 योगी आदित्यनाथ ने किया मुखबिर योजना लॉन्च
गठीत टीम संस्थाओं पर अपने आदमी को ग्राहक के रुप मे भेजेगा जो कि केमिगल लगे हुए नोटो से अपना भुगतान करेगा जिसके बाद तुरन्त ही स्वास्थ्य विभाग की टीम छापा मार कर सबूत के साथ सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लेगी।
हांलाकि सभी जानते हैं कि लोग बेटे के चाहत में बेटियों को कोख में ही मार देते है जिसके कारण लड़कियों कि लिंगानुपात का प्रतिशत लड़को के लिंगानुपात से कम होता जा रहा है।

सरकार के प्रतिबंध के बाद भी अस्पतालों में धड़ल्ले से गर्भपात की घटनाएं हो रहीं है। जिसके कारण बेटियों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक टीम को गठित करने जा रही है जो कि अस्पतालों में हो रहे इस कुकर्म पर नकेल कसेगी।

आपको बता दें कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार में कार्य कर रहे व्यक्तियों या महिलाओं के यहां गर्भवती महिलाओं को मुखबिर के रुप में ग्राहक बनकर अस्पताल में जायेंगी। उन महिला को बकायदा शपथ पत्र देना होगा। और मिथ्या ग्राहक या सहायक बनने के लिए राज्य स्तर पर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एंव कल्याण, अध्यक्ष राज्य समूचित प्राधिकरण या पीसीपीएनडीटी अधिनियम के जिला स्तर पर जिलाधिकारी यी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
राज्य सरकार के अनुसार हर सफल ऑपरेशन पर मुखबिर को 60 हजार और मिथ्या ग्राहक को एक लाख तथा सहायक को 40 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा। हालांकि सरकार सही सूचना मिलने और रंगे हाथ साक्ष्य के साथ पकड़ने पर ही पहले गर्भवति को 30 हजार मुखबिर को 20 हजार सहायक को 10 हजार मिलेगा बाकी की रकम न्यायालय के सजा सुनाएं जाने के बाद मिलेगा

Related posts

मेरठ: मदरसे में वेदों की शिक्षा देने वाले मौलाना चतुर्वेदी नहीं रहे, इस वजह से लोगों ने दिया था यह खास नाम

Shailendra Singh

गौ-हत्या करवाने वालों के हाथ-पैर तुड़वा दूंगाः भाजपा विधायक

kumari ashu

एक और भाजपा नेता ने उठाई पंचायत चुनाव रोकने की मांग

Aditya Mishra