देश featured

कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और बेटे कार्ति चिदंबरम के यहां सीबीआई का छापा

pppp कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और बेटे कार्ति चिदंबरम के यहां सीबीआई का छापा

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम के घर पर सीबाआई ने मंगलवार छापा मारा है। सीबीआई ने कुल 16 जगहों पर छापा मारा है। केंद्रीय जांच एजेंसी-सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के कराईकुडी के घर में छापा मारा है तो वहीं पी. चिदंबरम के चेन्नई स्थित निवास पर छापा मारा गया।

pppp कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और बेटे कार्ति चिदंबरम के यहां सीबीआई का छापा

राजस्थान एंबुलेंस घोटाले में भी घिरे हैं चिदंबरम

बता दें कि साल 2015 में सीबीआई ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी। आरोप था कि जब जिकजा हैल्थकेयर के साथ प्रदेश में एम्बुलेंस सेवा के लिए अनुबंध हुआ उस दौरान सचिन पायलट और कार्ति चिदंबरम कम्पनी में निदेशक थे। इसके तहत ईडी ने कार्ति चिदंबरम को नोटिस भी भेजा था।

क्या थी एयरसेल मैक्सिस डील

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पी. चिदंबरम पर आरोप लगाये थे। कि उन्होंने कहा था कि एयरसेल मैक्सिस डील में तत्कालीन वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने कैबिनेट कमेटी की अनुमति के बिना ही मंजूरी दी जबकि ये डील 3500 करोड़ की थी। नियमों के मुताबिक वित्तमंत्री 600 करोड़ रुपये तक की डील को ही मंजूरी दे सकते थे। एफआईपीबी ने फाइल को वित्तमंत्री के पास भेजा और उन्होंने इसे मंजूर कर दिया। हालांकि कोर्ट ने कहा था कि इससे पहले कि कोई नोटिस जारी किया जाए, याचिकाकर्ता को पहले कोर्ट को प्रथम दृष्टया सबूत मैटेरियल के तौर पर पेश करने होंगे।

Related posts

सर्च इंजन सहित माइक्रोसॉफ्ट को SC ने लगाई फटकार

shipra saxena

Amul Milk Price Hike: अमूल दूध की कीमत में 3 रुपये की बढ़ोतरी, जानें नए रेट्स

Rahul

Chandra Grahan 2022: 08 नवंबर को चंद्रग्रहण, जानें किस समय होगा शुरू

Rahul