featured देश

कपिल ने छठे दिन तोड़ा अनशन, सीबीआई-सीबीडीटी में दायर करेंगे केस

kapil mishra 1 कपिल ने छठे दिन तोड़ा अनशन, सीबीआई-सीबीडीटी में दायर करेंगे केस

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के पूर्व नेती कपिल मिश्रा ने छठे दिन अपना अनशन तोड़ते हुए कहा कि वो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप के खिलाफ भ्रष्टाचार के अपने आरोपों को लेकर केंद्रीय सीबीआई और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड जाएंगे। मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि जब तक मैं खाना नहीं खा लेता तब तक वो मुझे अस्पताल से नहीं जाने देंगे। जबकि मुझे सीबीआई और सीबीडीटी जाना है। इसलिए मैंने खाना खाना लेना शुरू कर दिया है ताकि मैं सीबीआई और सीबीडीटी जा सकूं।

kapil mishra 1 कपिल ने छठे दिन तोड़ा अनशन, सीबीआई-सीबीडीटी में दायर करेंगे केस

बता दें कि एक और ट्वीट में मिश्रा ने कहा कि मैं काला धन, मनी लांडरिंग और फर्जी कंपनियां बनाने की शिकायत लेकर केजरीवाल के खिलाफ सीबीआई और सीबीडीटी के पास जाऊंगा। कपिल ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ पर खड़ी बुनियाद ढह चुकी है। इसीलिए झूठ फैलाने वाले अपने-अपने घरों में छिप गए हैं। काला धन इकट्ठा करने वाले लोग सच्चाई की गुहार समझ नहीं सकते।

वहीं कपिल मिश्रा ने पार्टी पर निर्वाचन आयोग को पार्टी फंड की सही जानकारी न देने और फर्जी कंपनियों के जरिये धन शोधन का आरोप लगाया था। हालांकि आप ने मिश्रा के आरोप खारिज करते हुए इसे भाजपा की साजिश करार दिया है। आप का कहना है कि भाजपा मिश्रा के जरिये पार्टी पर निशाना साध रही है।

इसी बीच केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मिश्रा की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें केजरीवाल पर लगाए गए झूठे आरोपों का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। सुनीता ने ट्वीट कर कहा कि कुदरत का कानून कभी गलत नहीं होता। कपिल ने विश्वासघात और झूठे आरोप के बीज बोए हैं, वह वैसा ही काटेंगे।’ कपिल मिश्रा ने दिल्ली सरकार से हटाए जाने के एक दिन बाद 7 मई को केजरीवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से दो करोड़ रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। मिश्रा को आठ मई को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।

Related posts

कृषि कानून वापस होने से संतुष्ट नहीं राकेश टिकैत, कहा -अभी वापस नहीं होगा आंदोलन, अभी कई मुद्दे बाकी

Rani Naqvi

संविधान दिवस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा- आजादी का 75वां साल उत्सव के रूप में मनाया जाएगा

Trinath Mishra

कार्ति चिदंबरम को लेकर मुंबई जेल पहुंची सीबीआई, इसी जेल में बंद है इंद्राणी मुखर्जी

Rani Naqvi