featured देश बिज़नेस

Amul Milk Price Hike: अमूल दूध की कीमत में 3 रुपये की बढ़ोतरी, जानें नए रेट्स

amul 759 Amul Milk Price Hike: अमूल दूध की कीमत में 3 रुपये की बढ़ोतरी, जानें नए रेट्स

Amul Milk Price Hike: अमूल ने एक बार फिर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की है। दूझ कीमतें बढ़ने से आम जनता की जेबों पर बोझ पड़ेगा।

ये भी पढ़ें :-

3 फरवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
आज दूध की कीमत 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई है। आपको बता दें कि अमूल ने पिछले साल अक्टूबर में दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। अमूल ने इस साल दूध की कीमत में पहली बार बढ़ोतरी की है।

प्रति लीटर दूध की कीमत

  • अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर।
  • अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर।
  • अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर।
  • अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 70 रुपये प्रति लीटर।

आधा लीटर दूध के रेट्स

  • अमूल गोल्ड आधा लीटर के लिए 33 रुपये।
  • अमूल गाय के दूध आधा लीटर के लिए 28 रुपये।
  • अमूल ए2 बफैलो मिल्क के आधा लीटर के लिए 35 रुपये।

Related posts

इंडिया इंक के तिमाही नतीजे, व्यापक आर्थिक आंकड़ों पर रहेगी नजर

Rahul srivastava

उर्मिला मातोंडकर का कंगना रनौत पर हमला, कहा- क्या तुम हाल ही में सिर के बल गिरी थीं?

Shagun Kochhar

पंजाब में कैबिनेट विस्तार से नाराज विधायक, मनाने में लगी कांग्रेस

lucknow bureua