बिज़नेस

पेट्रोल डीजल हुआ सस्ता, आधी रात से लागू की गई नई कीमत

ppp पेट्रोल डीजल हुआ सस्ता, आधी रात से लागू की गई नई कीमत

नई दिल्ली। पेट्रेल और डीजल पर लगातार बढ़ रहे दामों को देखते हुए सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल और पेट्रोल की कीमत में कटौती की है। पेट्रोल के दाम 2.16 रुपए प्रति लीटर घटाए गए हैं। जबकि डीजल 2.10 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। नई कीमतें बीते सोमवार आधी रात से लागू हो चुकी हैं। इस तरह पेट्रोल  और डीजल पर जो लगातार कीमत बढ़ने का सिलसिला चल रहा था उस पर भी रोक लग गई है। चूंकि इस कटौती में वैट और राज्यों के दूसरे टैक्स शामिल नहीं हैं। लिहाजा कीमत में वास्तविक कमी इससे ज्यादा होगी।

ppp पेट्रोल डीजल हुआ सस्ता, आधी रात से लागू की गई नई कीमत

बता दें कि तेल कंपनियों के ताजा कदम से दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 65.32 रुपए प्रति लीटर हो गई है। अब तक यह 68.09 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा था। डीजल का मूल्य घटकर 54.90 रुपए प्रति लीटर हो गया है। अभी तक यह 57.35 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध था। इससे पहले इन कंपनियों ने एक मई को पेट्रोल के मूल्य में दो पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। जबकि डीजल का दाम 52 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया था।

वहीं तीनों सरकारी तेल कंपनियां- इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिदुस्तान पेट्रोलियम कच्चे तेल के अंतरराष्ट्रीय मूल्यों के आधार पर ईंधन कीमतों की हर पखवाड़े समीक्षा करती हैं। समीक्षा के दौरान वे डॉलर-रुपया विनिमय दर को भी ध्यान में रखती हैं।

Related posts

Gst का पहला कदम, बदलने जा रहा वित्त वर्ष

Srishti vishwakarma

क्या आप जानते है बिल गेट्स के पास हैं ये 10 अनोखी चीजें

Srishti vishwakarma

रिलायंस ने दूसरी तिमाही में मुनाफा कमाया, जिओ में घाटा हुआ

Rani Naqvi