यूपी वायरल

‘मुफ्त डायल 100’ सेवा पर अब पुलिसवाले वसूलने लगे पैसे!

10. 'मुफ्त डायल 100' सेवा पर अब पुलिसवाले वसूलने लगे पैसे!

हरदोई। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार पुलिस विभाग को हाईटेक बनाने के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है और प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने में विभाग को कोई दिक्कत न आये है मगर फिर भी पुलिस अपनी हरकतों से बाज नहीं आती है।

10. 'मुफ्त डायल 100' सेवा पर अब पुलिसवाले वसूलने लगे पैसे!

मामला हरदोई जनपद के सुरसा थाना क्षेत्र के पेंग गांव का है। जहां दो भाइयों में लड़ाई हो गई जिसमें एक घायल भी हो गया। रणधीर और उनकी पत्नी चंद्रावती ने जब डायल 100 पर फोन किया। जिसके कुछ देर बाद डायल 100 की गाड़ी भी आ गई। डायल 100 की गाड़ी पर सवार पुलिस कर्मियो ने उन्हें थाने लाने के एवज में उनसे 500 रुपए ले लिएऔर सबको थाने लाकर छोड़ दिया। पीड़ित ने इस बात की शिकायत कई उच्चाधिकारियों से की मगर फिर भी उनके कान पर जूं नहीं रेंगा।

rp ashish singh Hardoi Up 'मुफ्त डायल 100' सेवा पर अब पुलिसवाले वसूलने लगे पैसे! -आशीष कुमार सिंह

Related posts

तस्‍करों के पास से बरामद हुई अरबों की कैलीफोर्नियम

sushil kumar

मीडिया वेलफेयर सोसाइटी ने ‘गरीब-बिटिया’ की शादी में की मदद, मेरठ उपाध्यक्ष ने खुद के फार्म हाउस में कराई शादी

bharatkhabar

बीएल संतोष ने संघ और पार्टी को दी नसीहत, राम मंदिर मुद्दे पर बायनबाजी से करें परहेज

Shailendra Singh