Breaking News featured यूपी

बीएल संतोष ने संघ और पार्टी को दी नसीहत, राम मंदिर मुद्दे पर बायनबाजी से करें परहेज

बीएल संतोष ने संघ और पार्टी को दी नसीहत, राम मंदिर मुद्दे पर बायनबाजी से करें परहेज

लखनऊ:बीएल संतोष ने आज संघ के साथ बैठक की है। सूत्रों अनुसार बीएल संतोष ने संघ की बैठक में राम मंदिर विवाद पर चर्चा की है।

बीएल संतोष ने जमीन मामले में खरीद करने वाले संघ के सदस्यों के बारे में जानकारी मांगी है। बीएल संतोष ने सभी को राम मंदिर के मुद्दे पर सभी को बचने को सलाह दी है। बीएल संतोष ने सभी को किसी भी विवाद को त्वरित रूप से निपटाने का निर्देश दिया है।

राम मंदिर की जमीन खरीद पर लगे है आरोप

राम मंदिर जमीन खरीदने और बेचने के मामले में ट्र्स्ट महासचिव चपंत राय पर हेराफेरी करने के आरोप लगे है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह और सपा सरकार ने इस मामले पर जमकर बीजेपी और ट्रस्ट के लोगों पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने तो स्टांप कागजों के साथ चंपत राय पर हेराफेरी करने के आरोप लगाए है।

राम मंदिर मुद्दे पर बीजेपी गंभीर

राम मंदिर का मुद्दा बीजेपी के लिए हमेशा एक बड़ा मुद्दा रहा है। बीजेपी ने राम मंदिर से ही अपनी राजनीति को शुरू किया है। ऐसे में पार्टी के आलाकमान इस मुद्दे पर मात नहीं खाना चाहते है। इसी लिए आज संघ की बैठक में बीएल संतोष ने राम मंदिर मुद्दे पर बचने को और बयानबाजी करने से मना किया है।

जमीन खरीद मामले की जानकारी लेंगे बीएल संतोष

बीएल संतोष ने राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई जमीन और संघ के लोगों का पूरा ब्यौरा मांगा है। बीएल संतोष ने कहा उन्हें जमीन खरीद की पूरी जानकारी चाहिए। जानकारी के बाद अगर कार्रवाई की नौबत आती है तो वह जरूर की जाएगी। फिलहाल कोई भी सदस्य राम मंदिर मुद्दे पर बयानबाजी करने से बचे।

Related posts

हाफिज ने फिर उगला जहर, कहा पाक आर्मी सेना प्रमुख कश्मीर में भेजें सैनिक

bharatkhabar

RAKESH RATHORE EXCLUSIVE: MLC चुनावों में जीतकर बदलेंगे सीतापुर का भूगोल, भाई आएगा तो कुछ लेकर आएगा

Rahul

70 सालों में पहली बार महसूस हो रही है आजादी- मोहन भागवत

Pradeep sharma