featured यूपी

RAKESH RATHORE EXCLUSIVE: MLC चुनावों में जीतकर बदलेंगे सीतापुर का भूगोल, भाई आएगा तो कुछ लेकर आएगा

Screenshot 1536 RAKESH RATHORE EXCLUSIVE: MLC चुनावों में जीतकर बदलेंगे सीतापुर का भूगोल, भाई आएगा तो कुछ लेकर आएगा

shivnandan 1 RAKESH RATHORE EXCLUSIVE: MLC चुनावों में जीतकर बदलेंगे सीतापुर का भूगोल, भाई आएगा तो कुछ लेकर आएगा शिवनदंन सिंह,संवाददाता

उत्तर प्रदेश में एमएलसी चुनाव के लिए आज प्रचार थम चुका है। ऐसे में बीजेपी ने चुनाव प्रचार में पूरी जान झौंकी है। बीजेपी नेताओं का कहना है कि चुनावों को लेकर बीजेपी पूरी तरह से तैयार है।

यह भी पढ़े

कांग्रेस का चाल-चरित्र और इतिहास झूठ-फरेब पर ही टिका है- प्रहलाद सिंह पटेल

 

इसी बीच हमारे संवाददाता शिवनदंन सिंह ने योगी सरकार में मंत्री राकेश राठौर गुरुजी से खास बातचीत की।

Screenshot 1535 RAKESH RATHORE EXCLUSIVE: MLC चुनावों में जीतकर बदलेंगे सीतापुर का भूगोल, भाई आएगा तो कुछ लेकर आएगा

इस बातचीत में उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनावों को लेकर फुल तैयार है। सीतापुर में जीत हासिल करेंगे।

Screenshot 1536 RAKESH RATHORE EXCLUSIVE: MLC चुनावों में जीतकर बदलेंगे सीतापुर का भूगोल, भाई आएगा तो कुछ लेकर आएगा

राकेश राठौर गुरुजी ने बीजेपी के एमएलसी प्रत्याशी की तारीफ करते हुए कहा कि पवन सिंह बहुत सज्जन और अच्छे आदमी हैं। उन्होंने कहा कि पवन सिंह चौहान ने अपने काम की बदौलत इतिहास रचा है। वो हमेशा शिक्षा पर बात करते हैं और उनका नेटवर्किंग भी काफी मजबूत है। उन्होंने कहा कि पवन सिंह चौहान काफी सरल स्वभाव के हैं।

Screenshot 1537 RAKESH RATHORE EXCLUSIVE: MLC चुनावों में जीतकर बदलेंगे सीतापुर का भूगोल, भाई आएगा तो कुछ लेकर आएगा

राकेश राठौर ने कहा कि उनकी पूरी ताकत रहेगी कि सीतापुर को एक अच्छा उम्मीदवार मिले। वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि सीतापुर की जनता की उनसे जो उम्मीदें हैं उसपर कैसे काम करेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो 30 साल से देख रहे हैं कि सीतापुर जैसा था वैसा ही है। उन्हें जो दायित्व मिला है उसे पूरा करेंगे और भाई पवन सिंह चौहान के साथ मिलकर सीतापुर का कुछ भूगोल बदलेंगे।

Related posts

शाहरुख पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज

Rani Naqvi

30 अगस्त 2023 का राशिफल, जानें कैसा रहेगा आज का दिन

Rahul

रामसेतु पर वैज्ञानिकों ने लगाई मौहर, कहा-रामसेतु प्राकृतिक नहीं, मानवों द्वारा बनाया गया पुल

Breaking News