Breaking News featured देश

लीबिया में सभी 6 भारतीय बंधक रिहा, सुषमा ने अफसरों की तारीफ

sushma swaraj लीबिया में सभी 6 भारतीय बंधक रिहा, सुषमा ने अफसरों की तारीफ

नई दिल्ली। हमेशा से ही मदद के लिए आगे आने वाली सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि लीबिया में बंधक बनाए गए सभी 6 भारतीयो को रिहा करा लिया गया है साथ ही उन्होंने भारतीय मिशन की तारीफ भी की है।

स्वराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, लीबिया में बंधक बनाए गए सभी 6 भारतीयों को रिहा करा लिया गया है। बंधकों में डॉ राममूर्ति कोसानम भी थे जिन्हें गोली लगी थी उन्हें जल्द ही भारत लाया जा रहा है। भारतीय मिशन का ये कदम काफी सराहनीय है।

 

बता दें कि 18 महीने पहले लीबिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादिओं ने डॉ राममूर्ति कोसानम को अगवा कर लिया था। वो आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के रहने वाले हैं और लीबिया के सिर्ते के अस्पताल में फिजीशियन थे जिन्हें आईसिस ने पकड़ लिया था और तभी से भारत द्वारा उन्हें रिहा कराने की कोशिश की जा रही थी।

Related posts

शिलॉन्ग में लगातार चौथे दिन भी तनाव, सुरक्षाबलों पर फेंके गए पेट्रोल बम

Rani Naqvi

उप्रःहाथरस में RSS के विजयादशमी कार्यक्रम में विधायक के बेटे की गोली से जख्मी हुआ पत्रकार

mahesh yadav

पूजा करने के बाद साथियों सहित देवघर रवाना हुए तेजप्रताप यादव

mohini kushwaha