Breaking News featured देश

लीबिया में सभी 6 भारतीय बंधक रिहा, सुषमा ने अफसरों की तारीफ

sushma swaraj लीबिया में सभी 6 भारतीय बंधक रिहा, सुषमा ने अफसरों की तारीफ

नई दिल्ली। हमेशा से ही मदद के लिए आगे आने वाली सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी कि लीबिया में बंधक बनाए गए सभी 6 भारतीयो को रिहा करा लिया गया है साथ ही उन्होंने भारतीय मिशन की तारीफ भी की है।

स्वराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, लीबिया में बंधक बनाए गए सभी 6 भारतीयों को रिहा करा लिया गया है। बंधकों में डॉ राममूर्ति कोसानम भी थे जिन्हें गोली लगी थी उन्हें जल्द ही भारत लाया जा रहा है। भारतीय मिशन का ये कदम काफी सराहनीय है।

 

बता दें कि 18 महीने पहले लीबिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादिओं ने डॉ राममूर्ति कोसानम को अगवा कर लिया था। वो आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के रहने वाले हैं और लीबिया के सिर्ते के अस्पताल में फिजीशियन थे जिन्हें आईसिस ने पकड़ लिया था और तभी से भारत द्वारा उन्हें रिहा कराने की कोशिश की जा रही थी।

Related posts

हर नागरिक अपने कर्तव्य का पालन करेंः मन की बात में मोदी

kumari ashu

हाथरस गैंगरेप: CBI ने मृतक लड़की के भाई को हिरासत में लिया

Samar Khan

‘केंद्र के दबाव में ताजमहल गए सीएम योगी’

Pradeep sharma