featured देश बिहार राज्य

पूजा करने के बाद साथियों सहित देवघर रवाना हुए तेजप्रताप यादव

tejpratp पूजा करने के बाद साथियों सहित देवघर रवाना हुए तेजप्रताप यादव

भागलपुरः सावन के महीने में पूरे देश में लोग भगवान शंकर की पूजा करते है। और अपनी मनोकामना पूरी कराने के लिए भगवान भोलेनाथ से कामना करते हैं। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव मंगलवार को कुछ साथियों के साथ देवघर के लिए रवाना हुए। इस दौरान वह सुल्तानगंज पहुंचे।

देवघर रवाना हुए तेजप्रताप यादव
देवघर रवाना हुए तेजप्रताप यादव

देवघर के रवाना हुए तेजप्रताप

इस दौरान तेजस्वी यादव ने बाबा अजगैवीनाथ की पूजा की और गंगा घाट से जल ग्रहण करने के बाद वह देवघर के रवाना हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने जोर-जोर से भोलेनाथ के जयकारे भी लगाए। बातचीत के दौरान तेजप्रताप यादव ने बताया कि वह अपने पिता लालू प्रसाद के बेहतर स्वास्थ्य की कामना के लिए वो देवघर जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें : भोलेनाथ के रूप में नजर आए लालू यादव के बेटे तेजप्रताप, वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

साथ ही उन्होंने भाजपा पर भी वार करते हुए कहा कि भगवान एक हैं उनको विभाजित मत कीजिए। भाजपा-आरएसएस वाले हिंदू मुस्लमानों को लड़ाने का काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि मंगलवार की सुबह तेजप्रताप अपने घर से पूजा-पाठ कर देवघर के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने भगवान भोलेबाबा जैसा रूप धारण किया हुआ था। तेजप्रताप के हाथों में त्रिशूल पकड़ा हुआ था। उनके इस अवतार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Related posts

BSNL के 77,000 से ज्यादा कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (वीआरएस) चुना

Trinath Mishra

Bihar News: होमवर्क न करने पर टीचर ने बच्चे को छत से फेंका, घायल, आरोपी अरेस्ट

Rahul

बोल बम के जयकारों से गूंजे शिवालय, कांवड़ यात्रा शुरू

bharatkhabar