featured देश यूपी राज्य

उप्रःहाथरस में RSS के विजयादशमी कार्यक्रम में विधायक के बेटे की गोली से जख्मी हुआ पत्रकार

उत्तर प्रदेशः हाथरस शहर के बागला कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के विजयदशमी उत्सव पर अवैध तरीके से शस्त्र पूजन और फायरिंग में एक जर्नलिस्ट जख्मी हो गया है। आपको बता दें कि यह गोली हाथरस सदर के विधायक,हरिशंकर माहौर के बेटे से चली है। इस घटना में अखबार के पत्रकार विनोद शर्मा के गले गोली लगी है।

 

उप्रःहाथरस में RSS के विजयादशमी कार्यक्रम में विधायक के बेटे की गोली से जख्मी हुआ पत्रकार
उप्रःहाथरस में RSS के विजयादशमी कार्यक्रम में विधायक के बेटे की गोली से जख्मी हुआ पत्रकार

इसे भी पढ़ेःउत्तर प्रदेशःअवैध सम्बन्ध के शक में महिला को जिंदा जलाकर कर दी हत्या

भाजपा विधायक के बेटे की गोली से घायल फोटो जर्नलिस्ट विनोद शर्मा को पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।हालत गंभीर होने के बाद उनको अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया है।वहीं बीजेपी विधायक के बेटे दीपू को भी कुछ जख्म आया है।जिसका जिला अस्पताल में इलाज हुआ। आपको बता दें कि वैसे तो शस्त्रों के प्रदर्शन और हर्ष फायरिंग पर रोक है। रोक के बाद भी विजयदशमी उत्सव में शस्त्र पूजन और फायरिंग की गई।आरएसएस के विजयदशमी उत्सव में सदर विधायक भी शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि विधायक भी बहुत ज्यादा प्रशन्न थे।

जाहिर है कि जब विधायक खुद ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं, ऐसे में उनके साथी और सहयोगी पीछ कैसे रह सकते हैं।फायरिंग में फोटो जर्नलिस्ट के घायल होने की घटना के बाद विधायक हरिशंकर माहौर ने स्वीकार किया कि RSS के विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम में शस्त्र पूजन के दौरान हर्ष में फायरिंग की गई।  विधायक ने कहा कि उनके बेटे ने खुद फायरिंग की है।

बीजेपी विधायक ने कहा कि हर्ष फायरिंग के दौरान शस्त्र के ऊपर का प्लास्टिक फट गया।जिसमें उनका बेटा और फोटो जर्नलिस्ट घायल हो हुआ है। शस्त्र पूजन और हर्ष फायरिंग के लिए सदर एसडीएम से कोई अनुमति नहीं ली गई थी। सदर एसडीएम अरुण कुमार सिंह ने खुद इसकी जानकारी दी।बिना इजाजत के ऐसा किया जाना  अवैध था।

महेश कुमार यादव

Related posts

बिहारः शहाबाद-भोजपुर क्षेत्र के सोन नहर प्रणाली के पक्कीकरण प्रोजेक्ट को एडीबी की मंजूरी

mahesh yadav

Bank Holidays in August 2023: अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Rahul

वृंदावन में कवि सम्मेलन का हुआ आगाज, कवियों ने खूब गुदगुदाया

Aditya Mishra