featured Breaking News देश

2009 से भारत में रुस के राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन का निधन

amr 2009 से भारत में रुस के राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन का निधन

नई दिल्ली। भारत में लंबे समय से रुस के राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन का आज निधन हो गया है, बता दें कि भरत में वह वर्ष 2009 से कार्यरत थे। प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली।

amr 2009 से भारत में रुस के राजदूत अलेक्जेंडर कदाकिन का निधन

आपको बता दें कि रुसी राजदूत सन् 1999 से लेकर 2004 तक भारत में रुस के राजदूत के तौर पर रह चुके हैं, जिसके बाद 2009 में एकबार फिर से उन्हें भारत में राजूदत के तौर पर लाया गया जिसके बाद से लगातार वह रुसी राजदूत के तौर पर कार्यरत थे। विदेश मंत्रालय की तरफ से रुसी राजदूत के मौत पर दुःख जताया गया है, मांलय ने अपने बयान में कहा है कि आज भारत ने अपना एक मूल्यवान दोस्त खो दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कदाकिन के मौत पर दुख जताया है।

Related posts

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग शुरू, फिलहाल बीजेपी का कब्जा

Rani Naqvi

UP Election 6th Phase Voting: पीएम मोदी, जेपी नड्डा, सीएम योगी ने मतदाताओं से मतदान की अपील

Neetu Rajbhar

उद्धव ने दोहराई कर्जमाफी की मांग, मोदी बोले टूटने ना दें गरीबों का भरोसा

shipra saxena